IIFA Awards में ‘लापता लेडीज’ का दबदबा, कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

IIFA Awards 2025: रविवार 9 मार्च को आईफा मैन अवॉर्ड के विनर्स की घोषणा की गई, जिसमें थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों को अवॉर्ड्स मिले। चलिए यहां देखते हैं विनर की पूरी लिस्ट।

IIFA Awards 2025: इस साल का 25वां The International Indian Film Academy Awards यानी IIFA अवॉर्ड्स 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुआ. हर साल इसे देश के बाहर आयोजित किया जाता था. मगर पहली बार ये शो जयपुर में हुआ. इस बार अवॉर्ड शो में Kiran Rao की फिल्म Laapataa Ladies का बोलबाला रहा. इस फिल्म ने 10 कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स झटके. इसके अलावा Kartik Aaryan को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. आइए बताते हैं किन-किन फिल्मों को किस-किस कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले.

लापता लेडीज’ का 10 कैटेगरी में दबदबा

  • बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
  • बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
  • बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
  • बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
  • बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
  • बेस्ट स्टोरी (मूल) लोकप्रिय श्रेणी में – बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)

इसके अलावा इस अवॉर्ड नाइट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन समेत की स्टार्स ने परफॉर्म भी किया। वहीं, कार्तिक ने करण जौहर के साथ मिलकर इस इवेंट को होस्ट भी किया।

बेस्ट पिक्चर – लापता लेडीज़
बेस्ट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल (लापता लेडीज़)
बेस्ट एक्टर – कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव (लापता लेडीज़)

Back to top button