
Ayodhya : सुहागरात पर पति-पत्नी मौत का जिम्मेदार कौन? उलझी मौत की मिस्ट्री
Ayodhya : हर शख्स की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि सुहागरात पर पति-पत्नी की मौत के पीछे आखिर क्या है? पुलिस मोटिव की तलाश में जुटी है।
Ayodhya Murder Mystery : सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन दोनों की मौत की मिस्ट्री अभी सुलझ नहीं पा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. दुल्हन शिवानी की मौत गला घोटने की वजह से हुई जबकि दूल्हे प्रदीप की मौत हैंगिंग की वजह से हुई. पुलिस की शुरुआती जांच में एक एंगल यह भी सामने आ रहा है कि रात में प्रदीप के मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज या फोटो आया होगा, जिसके बाद यह मामला बिगड़ा होगा.हालांकि, यह सिर्फ एक थ्योरी है और इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
गाजियाबाद में छेड़खानी पर 400 लोगों के खिलाफ FIR…जानिए क्या है मामला?
अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में रविवार की सुबह प्रीतिभोज की तैयारी के बीच मुरावन टोला में नव दंपति के मौत का मामला प्रकाश में आया था। घटना के एक दिन पहले ही मोहल्ला निवासी प्रदीप अपनी पत्नी शिवानी को खंडासा थाना क्षेत्र के मोहलिया डीली सरैया से विदा कराकर लाया था और सुहागरात को ही यह दुखद घटनाक्रम हो गया।
संभल में जहरीला इंजेक्शन लगाकर BJP नेता की हत्या, तड़पते हुए गई जान
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साबित हो गया है कि प्रदीप ने पहले गला घोंटकर शिवानी की हत्या की थी और फिर सफेद अंगोछे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। मगर बड़ा सवाल है कि अचानक उसने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे कोई न कोई कारण रहा होगा।
अयोध्या में नव विवाहित जोड़े की संदिग्ध मौत; पोस्टमार्टम में हैरान कर देने वाला खुलासा….