फिट रहने की ऐसी सनक, भुखमरी से चली गई की लड़की की जान

Viral News: केरल की 18 वर्षीय श्रीनन्दा वजन घटाने के लिए यूट्यूब पर निर्भर थीं। वो केवल पानी पीकर जी रही थीं। अब उसकी ‘एनोरेक्सिया’ के कारण मौत हो गई। 

Viral News: आज के समय में हर कोई फिट दिखना पसंद करता है. लड़के-लड़कियां अक्सर स्लिम दिखने के लिए बहुत कुछ करते हैं. कई बार वह फिट और स्लिम बनने के लिए खाना भी छोड़ देते हैं, लेकिन कभी-कभी ज्यादा डाइटिंग जानलेवा साबित हो जाती है, जो इंसान को ही खत्म कर देती है. ऐसा एक मामला केरल से सामना आया है, जहां एक लड़की ने फिट होने और वजन कम करने के चक्कर में खाना ही छोड़ दिया, जिसके बाद यही उसकी मौत की वजह बन गई.

वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी श्रीनंदा

मृतक श्रीनंदा कन्नूर जिले के कूथुपरंबा की रहने वाली थी. उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे पहले कोझीकोड मेडिकल कॉलेज और फिर थलास्सेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डॉक्टरों का संदेह था कि श्रीनंदा अनोरेक्सिया नरवोसा जैसी बीमारी से पीड़ित थी। यह एक तरह का ईटिंग डिसॉर्डर है जो कि वजन कम करने की ज्यादा इच्छा की वजह से भी हो सकता है। जानकारों का कहना है कि कई लोगों को इस बात का भ्रम होता है कि उनका वजन ज्यादा होता है जबकि उनका वजन जरूरत से भी कम हो जाता है। वहीं वजन करने की फिराक में ध्यान ही नहीं रहता कि वह अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

ले रही थी सिर्फ लिक्विड डाइट

परिजनों के अनुसार, श्रीनंदा लगातार खाना छोड़ रही थी और वजन घटाने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी. वह लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी और भूख से खुद को कमजोर कर लिया था. श्रीनंदा मट्टनूर के पझस्सिराजा NSS कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

Back to top button