
LSG की तो हो गई बल्ले-बल्ले, ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मचाएगा धमाल
Mitchell Marsh In IPL 2025: मिचेल मार्श को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने जरुर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. मगर वह आईपीएल 2025 में शिरकत करने के लिए तैयार हैं.
Mitchell Marsh In IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी और कामयाब टी20 लीग शुरू होगी। मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमों में काफी बदलाव आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस बार लखनऊ की कप्तानी करते दिखाई देंगे। पंत को सीजन शुरू होने से पहले बड़ी राहत मिली है। उनकी टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल में वह जरूर नजर आएंगे।
LSG ने उन्हें पिछले साल 3.40 करोड़ में खरीदा
मार्श ने फरवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ का रुख किया और इसके बाद उन्होंने समस्या से उबरने के लिए आराम करने का फैसला किया। पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है और उन्हें आईपीएल में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली है, ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं, एलएसजी ने उन्हें पिछले साल नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था। मार्श 18 मार्च को एलएसजी के दल के साथ जुड़ सकते हैं।
नीलामी में हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 12.50 करोड़ में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के ऊपर आईपीएल को तरजीह देने जा रहे हैं, बावजूद इसके कि फाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी पांच राज्यों की टीम दौड़ में बनी हुई हैं। पिछले सीजन मैथ्यू वेड ने शील्ड फाइनल में तस्मानिया के लिए खेलने का निर्णय किया था और उन्होंने शुरुआती सीजन में गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए नहीं खेलने का फैसला किया था।
मिचेल मार्श अपनी कमर की पेरशानी के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। इसी कारण वह घरेलू सीजन में भी नहीं खेल पाए। इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक यह खिलाड़ी सितंबर 2024 से डिस्क की पेरशानी का सामना कर रहे हैं।