छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर का हुआ लोकार्पण, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

Chhatrapati Shivaji Maharaj Temple News: महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का पहला मंदिर बनाया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उसका सोमवार को लोकार्पण किया है. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील, ए.किसन कठोर और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं. यह मंदिर मुंबई के पास भिवंडी में है जिसे एक एकड़ में बनाया गया है. यह 56 फुट ऊंचा मंदिर है. मंदिर का निर्माण कुछ वर्ष पहले शुरू किया गया था.

मंदिर का नाम श्री छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर (शक्तिपीठ) रखा गया है. यह मंदिर भिवंडी रोड पर मराडे पाड़ा में बनाया गया है. इसका अनावरण आज इसलिए किया गया है कि क्योंकि हिंदी तिथि के अनुसार आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. अनावरण के दौरान साधू-संतों का जमावड़ा रहा जिन्होंने यहां पूजा-पाठ किया.

यह भी पढ़ें…

होली के दौरान मुंबई पुलिस का एक्शन, काट दिया 1.79 करोड़ के चालान

शिवक्रांति प्रतिष्ठान के संस्थापक राजूभाऊ चौधरी ने बताया कि उद्घाटन से पहले 14 से 17 मार्च तक कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 14 मार्च को सुबह पूजा-अर्चना के साथ इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद सामूहिक हरिपाठ और शाम को शक्ति भक्ति शिव संध्या का आयोजन हुआ। 15 मार्च को धर्म ध्वज पूजन, मंदिर प्रवेश, हवन, हल्दी-कुंकू और महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 16 मार्च को शिवकालीन मराठा योद्धाओं के इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें…

‘होलिका दहन’, में जलेगी 50 फुट ऊंची ‘टॉरस घोटाले’ की प्रतिमा… बीडीडी चॉल का आखिरी होलिका

यह मंदिर छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को संजोने का प्रतीक है। इसे बनाने में स्थानीय लोगों और संगठनों का बड़ा योगदान रहा है। उद्घाटन के बाद यह मंदिर भक्तों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

सीएम फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस मंदिर को तत्काल तीर्थ स्थल का दर्जा दिया जाएगा. बता दें कि मंदिर का अनावरण ऐसे वक्त में हुआ है जब महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद चल रहा है. जिसे कभी मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज ने हराया था. साथ ही प्रबंधन समिति ने अपील की है कि शिव प्रेमी किले की तरह बने इस मंदिर के दर्शन करने जरूर आएं.

यह भी पढ़ें…

अनिल परब शिव भक्तों से मांगे मांफी… संभाजी महाराज से अपनी तुलना करने पर बोले राणे

Back to top button