
Amitabh Bachchan है सबसे बड़े टैक्सपेयर सेलिब्रिटी, इस स्टार को छोड़ा पीछे
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने वित्त वर्ष 2024-25 में शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का नया रिकॉर्ड बनाया है।
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अमिताभ बच्चन की कुल कमाई 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। pinkvilla की खबर के मुताबिक, इस कमाई पर उनकी टैक्स देनदारी 120 करोड़ रुपये रही। अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च, 2025 को 52.50 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स की अपनी आखिरी किस्त का भुगतान किया।
अमिताभ ने SRK और सलमान को पीछे छोड़ा
अमिताभ बच्चन को वित्तीय अनुशासन के लिए जाना जाता है। उन्होंने हमेशा समय पर टैक्स भरा है। इस साल भी उन्होंने 350 करोड़ रुपये की कमाई पर 120 करोड़ रुपये टैक्स भरा। उनकी आखिरी किस्त 52.5 करोड़ रुपये की 15 मार्च 2025 को भरी गई।
ये भी पढ़े:-विवादो में फंसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Orry, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
पिछले साल शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये टैक्स भरकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया था। इस साल अमिताभ ने SRK को 30% से पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान से सीधे टॉप पर कब्जा कर लिया। इस लिस्ट में अन्य नामों में थलपथी विजय (80 करोड़ रुपये) और सलमान खान (75 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फीचर फिल्मों में काम करने से लेकर ज्यादातर ब्रैंड्स की पहली पसंद बनने तक – अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मांग है।
ये भी पढ़े:-Rasha Thadani ने बर्थडे बैश में बिखेरा ग्लैमर, तमन्ना-रवीना भी लगीं गॉर्जियस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के शुरू में अमिताभ बच्चन ने ओशिवारा में क्रिस्टल ग्रुप की आवासीय परियोजना अटलांटिस में स्थित अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेचा था। यह संपत्ति 1.55 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें 4,5 और 6 बीएचके वाले फ्लैट हैं।