लखनऊ में वकीलों और पुलिस का विवाद अब सड़कों पर …हाई अलर्ट पर शासन

Lucknow News: वकीलों और पुलिस के बीच शुरू हुआ विवाद अब सड़कों पर आ चुका है। लखनऊ पुलिस शहर के हर बड़े चौराहे पर फोर्स के साथ तैनात है।

Lucknow News: लखनऊ में कई चौराहों पर पुलिस हाई अलर्ट पर है। बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल सड़कों पर उतारा जा रहा है। पुलिस जवान लाठी और सेफ्टी जैकेट से लैस हैं। यह तैयारी वकीलों के हड़ताल पर जाने और शहर में रैली निकालने के ऐलान के बाद की जा रही है। तो वहीं, दूसरी ओर वकीलों ने सोमवार को दोबारा हुई बैठक के बाद कोर्ट का सारा कामकाज ठप करने का ऐलान कर दिया है। वकीलों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है और वकीलों पर दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।

जानिए क्या है पूरा मामला –

आपको बता दें कि ये सारा विवाद बीते 14 मार्च यानी होली के मौके पर देर रात हुआ था। किसी मामले में पैरवी के लिए विभूतिखंड थाने पहुंचे वकीलों के साथ पुलिसकर्मियों। की कहासुनी और हाथापाई हुई। इसी बीच थाने पर पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में वकीलों ने थाने के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। मौके पर हालात की काबू करने के लिए कई थानों की फोर्स और बड़े अफसर पहुँचे।

मामले में स्थिति और आरोपी को देखते हुए 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं, ठीक अगले दिन करीब 150 वकीलों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमो को वापस लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

वकीलों ने इस मसले पर मंगलवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। बताया जाता है कि वकील पुलिस कमिश्नर से विभूतिखंड थाने में हुई घटना के बाद अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग रखते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग करेंगे। इस दौरान यदि पुलिस कमिश्नर से सहमति नहीं बनती है तो आंदोलन तो तेज करते हुए इसे प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। वकीलों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है और वकीलों पर दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली जाती है तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।

हाईकोर्ट, जिला, और सेशन कोर्ट की कार्यवाही प्रभावित है। अवध, सेंट्रल, और लखनऊ बार एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है। वकीलों पर दर्ज एफआईआर को खत्म करने की मांग कर रहे है। 9 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज, जिसमें 2 नामजद और अन्य अज्ञात वकीलों पर भी आरोप लगाया है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की सरकार से मांग। कोर्ट से लेकर परिवर्तन चौराहे तक भारी पुलिस तैनात, PAC भी लगाई गई। सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।

Back to top button