IPL 2021: ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, इस खास क्लब में हुए शामिल

Rishabh Pant

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के 14वे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेंगे। श्रेयर अय्यर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से जेएसडब्लू-जीएमआर के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने ये फैसला लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह मालिक किरण कुमार गांधी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिलने के बाद 23 साल के पंत ने कहा कि इस टीम की कप्तानी करना मेरा एक सपना था मैं अपने टीम मालिकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा।

दिल्ली कैपिटल्स की कमान मिलने के साथ ही ऋषभ पंत एक खास क्लब में शामिल हो गए। ऋषभ पंत आईपीएल में कप्तानी करने वाले पांचवे युवा प्लेयर हैं। उनसे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ और सुरेश रैना आईपीएल में कप्तानी करने वाले युवा खिलाड़ी हैं।

कोहली और स्मिथ ने 22 साल की उम्र में जबकि अय्यर और रैना ने 23 साल की उम्र में टीम की कमान संभाली थी। पंत को भी 23 साल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का मौका मिला है।

गौरतलब है कि अय्यर इंग्लैंड के साथ हाल में खेली गई तीन वनडे मैंचों की सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान अपना बाया कंधा चोटिल कर बैठे थे। अय्यर की कप्तानी में पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी।

पंत को कप्तान बनाए जाने पर अय्यर ने कहा,  “जब मुझे कंधे पर चोट लगी और दिल्ली कैपिटल्स को अपना नया कप्तान चुनना था तो मुझे कोई संदेह नहीं था कि इस काम के लिए ऋषभ सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति होंगे।  मैं उन्हें अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button