यूपीपीआरपीबी ने 1329 पदों पर भर्ती के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अधिसूचना जारी
लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 1329 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीआरपीबी ने 1329 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी/कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जानकारी/सामयिक विषय,
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, और मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा से संबंधित 400 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक और कुल 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
चयनित अभ्यर्थियों को दिया जा सकता है इतना वेतन
पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय, लिपिक और लेखा के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को क्रमश: 35400 से 112400 रुपये, 29200 से 92300 रुपये और 29200 से 92300 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।
यह है निर्धारित चयन प्रक्रिया
पुलिस सब इंस्पेक्टर और पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदकों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पुलिस कॉन्स्टेबल (मस्त लस्कर) और स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदकों का चयन डीवी, प्रैक्टिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं अन्य पदों के लिए डीवी और लिखित परीक्षा के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।