लखनऊ में कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का आयोजन, 73 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Caddy golf tournament: राजधानी लखनऊ में द पाल्म्स गोल्फ क्लब के तत्वावधान में आज कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का सफल आयोजन हुआ. जिसमें लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर तथा बरेली से आये कुल 73 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रातः टूर्नामेन्ट का उद्घाटन रिटायर्ट आई० आर० ए० एस० अधिकारी श्री वीरन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।

खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और परिणाम निम्नवत् रहाः-
प्रथम पुरस्कार : सुमित कुमार स्कोर 63 (-7)
द्वितीय पुरस्कार : भपेन्द्र कुमार स्कोर -65 (-5)
तृतीय पुरस्कार: नीरज स्कोर 65 (-5)
चतुर्थ पुरस्कार : दीपक रावत स्कोर 66 (-4)
पंचम पुरस्कार : छोटेलाल स्कोर 66 (-4)

खेलोपरान्त पुरस्कार वितरण युवा उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी श्री आकाश पाण्डेय द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में श्री पाण्डेय जी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया तथा उनके उत्कृष्ट खेल की सराहना की और शेष खिलाड़ियों को भविष्य में जीतने के लिये शुभकामनायें दी।

अन्त में श्री राम मिलन-मैनेजर (गोल्फ) ने सभी खिलाडियों, दर्शकों, विशिष्ट अतिथि, रिटायर्ड आई० ए० एस० श्री एस० के० सिंह, मुख्य ट्रस्टी के०एम०सी० मेडिकल कालेज, महाराजगंज श्री अभय श्रीवास्तव, अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसो० श्री इन्द्रपाल पाण्डेय, कर्नल नरेश सिंह चौहान, मुख्य इन्जीनियर (रिटायर्ड) श्री एस० के० प्रसाद और मुख्य अतिथि श्री आकाश पाण्डेय तथा उनकी पत्नी श्रीमती प्रतीक्षा पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button