
Kiara Advani फीस जान दंग रह जाएंगे आप, हाई पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल
Kiara Advani ‘डॉन 3’ से पीछे हटने के बाद साउथ सुपरस्टार यश की ‘टॉक्सिक’ में शामिल हो चुकी हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए की तगड़ी फीस चार्ज की है.

कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) लीड रोल प्ले कर रही हैं। खबर है कि कियारा ने इस फिल्म के लिए अच्छी खासी मोटी रकम ली है। इस फीस के साथ, कियारा अब साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

कियारा की फीस
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें, कियारा आडवाणी की फीस उनकी हालिया फिल्मों की सफलता और उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तय की गई है।

एसएस राजामौली की अगली फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस को लेकर भी मोटे दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि देसी गर्ल ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण को कल्कि 2898 AD के लिए 20 करोड़ रुपये की पेमेंट की गई थी.

टॉक्सिक के साथ-साथ कियारा आडवाणी वॉर 2 में भी नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी हैं और यह 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी. पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अनाउंसमेंट की कि वे जल्द ही माता-पिता बनेंगे. इस जोड़े ने 2023 में शादी की.
ये भी पढ़े:-Prabhas-Prithviraj की सालार का जलवा, री-रिलीज में एडवांस बुकिंग से मचाई तबाही