
Investor Meet में पहुंचे सीएम योगी… 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना
Investor Meet in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत सरकार की ‘पीएम मित्र योजना’ के अंतर्गत जनपद लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश को औद्योगिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाने वाले और वस्त्र उद्योग को नई दिशा देने वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश में 7 मेगा टेक्सटाइल का निर्माण होगा. उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई के पास मेगा टेक्सटाइल का निर्माण होगा. इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन रिजर्व की गई है.
कार्क्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि खेती के बाद दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है टेक्सटाइल जो देश और दुनिया में रोजगार देता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में 2 ट्रिलियन डॉलर का वर्ल्ड मार्केट है और हिंदुस्तान और उत्तर प्रदेश के लिए भी यह सेक्टर ग्रोथ इंजन के रूप में काम करता है न केवल आयात के लिए बल्कि रोजगार और लोगो के घरो में काम करने कि सुविधा बढ़ने के लिए भी काम करता है।
यह भी पढ़ें…
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा ’सीएम युवा’
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई कलस्टर टेक्सटाइल को लेकर जाने जाते है खासकर बनारस , भदोही मेरठ और लखनऊ में भी बहुत अच्छा काम है। तो इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कि अपनी एक अच्छी पहचान है और हम अच्छा कर सकते हैं।
सीएम योगी ने प्रधान ‘पीएम मित्र’ सराहना करत्ते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का विजन जिन्होने भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने के लिए ये परियोजना shuru किया उसमें उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण भमिका निभाएगा। सीएम योगी ने कहा कि देश में 7 मेगा टेक्सटाइल का निर्माण होगा. उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई के पास मेगा टेक्सटाइल का निर्माण होगा. इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन रिजर्व की गई है.
यह भी पढ़ें…
बनारस की संस्कृति के सच्चे प्रतीक थे उस्ताद बिस्मिल्लाह खां… पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ने किया याद
सीएम ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाज़ार अगर कहीं हैं तो वो उत्तर प्रदेश है। जो जीवन कि तीन सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताएं होती है उनमें से वस्त्र भी एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। और आज के समय में हम उसके मांग अनुरूप व्यवश्था दे सके जहाँ पर कताई-बुनाई रंगाई और उसकी डिजाइनिंग एवं पैकेजिंग भी हो ये सभी कार्य एक ही स्थान पर करने की सुविधा अगर कोई दे सकता है तो वह पीएम मित्र पार्क दे सकता है।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों का आभार जताया कि उन्होंने प्रदेश पर भरोशा किया साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगो ने जो कहा वो कर के दिखाया है। सभी निवेशकों का इंसेंटिव समय से पहुँच रहा है। निवेशकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हमारे उच्च अधिकारी और मैं स्वमं इसकी सैम समय पर समीक्षा करता रहता हूँ।
यह भी पढ़ें…
टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान… सात लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग