Kesari Chapter 2 की रिलीज डेट का ऐलान, अक्षय कुमार संग जमेगी R माधवन की जोड़ी

Kesari Chapter 2 : अक्षय कुमार की हाल ही में 2 फिल्मों की रिलीज डेट आ गई है. पहली तो वे जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे. पहले ये फिल्म अप्रैल में आनी थी लेकिन अब इसी रिलीज को सितंबर के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।

Kesari Chapter 2 : अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘केसरी’ 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फिल्म का सीक्वल भी आ रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने आज ‘केसरी चैप्टर 2’ का दमदार प्रोमो भी जारी कर दिया है। निर्माताओं ने फिल्म की छोटी सी झलक साझा की है।

कब रिलीज होगा केसरी 2 का टीजर?

अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की है और केसरी 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि आखिर इस फिल्म का टीजर किस दिन रिलीज होगा. एक खून से लथपथ दीवार पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं. उसके ऊपर लिखा है- ‘एक क्रांति जो साहस के रंग में रंग गई. केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग.’ अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं. 24 मार्च को आ रहा है केसरी चैप्टर 2 का टीजर. 18th अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो रही फिल्म.’

फिल्म के कलाकार और रिलीज डेट 
‘केसरी 2’ में अक्षय के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पहले भाग ‘केसरी’ ने शुक्रवार, 21 मार्च को अपनी रिलीज के छह साल पूरे किए। फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी बताई थी, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी।

दो दिन के अंदर ही अक्षय कुमार की दो अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट आई है. पहले उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 अप्रैल के महीने में आने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म 19 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में वे अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा बात करें अगर केसरी 2 की तो इस फिल्म में वे आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. केसरी 2 में अक्षय कुमार और आर माधवन के अलावा अनन्या पांडे नजर आएंगी.अब इस फिल्म से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

Back to top button