
जेम्स बॉन्ड वाली सुपरकार भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?
Aston Martin Vanquish: भारत में एस्टन मार्टिन वैनक्विश (Aston Martin Vanquish) होगी लॉन्च, कीमत 8.85 करोड़ रुपये से शुरू, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और कार से जुड़ी पूरी डिटेल।
Aston Martin Vanquish: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपरकार वैनक्विश (Aston Martin Vanquish) को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार V12 इंजन से लैस इस सुपर लग्ज़री कार की शुरुआती कीमत 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह हाई-परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कार है, जिसकी दुनिया भर में केवल 1,000 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया जाएगा. इनमें से कुछ यूनिट्स को भारत में भी बिक्री के लिए पेश किया गया है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इंडिया में इसके कितने यूनिट्स को बिक्री के लिए रखा गया है.
ट्रांसमिशन और टेक्नोलॉजी
वैनक्विश में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो रियर-माउंटेड है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल (e-diff) शामिल है। यह 135 मिलीसेकंड में ओपन से फुली लॉक हो सकता है, जिससे कार की ट्रैक्शन और हैंडलिंग बेहतर होती है।
इंटीरियर और फीचर्स
कार का इंटीरियर बेहद लग्जरी और मॉडर्न है। इसमें 10.25-इंच का TFT ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें 3D मैपिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट है। स्टैंडर्ड सीट्स 16-वे एडजस्टेबल और हीटेड हैं, जबकि ऑप्शनल कार्बन फाइबर सीट्स भी उपलब्ध हैं। ऑडियो के लिए 15-स्पीकर Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम दिया गया है।
डिजाइन और बॉडी
वैनक्विश की बॉडी एल्यूमीनियम स्ट्रक्चर पर बनी है, जिसमें बोनट, दरवाजे और बॉडी पैनल कार्बन फाइबर के हैं। कार का व्हीलबेस 2,885mm है, जो इसे अधिक स्थिरता देता है। इसकी लंबाई 4,850mm (फेडरल वर्जन में 4,890mm), ऊंचाई 1,290mm और चौड़ाई 2,120mm (फोल्डिंग मिरर के साथ 2,044mm) है। ग्राउंड क्लीयरेंस 120mm (एयर डैम के बिना) और 90mm (एयर डैम के साथ) है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें डबल विशबोन फ्रंट और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो बिलस्टीन DTX अडैप्टिव डैम्पर्स के साथ आता है। कार में 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स और Pirelli P ZERO टायर्स लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए कार्बन-सिरेमिक ब्रेक (CCB) सिस्टम दिया गया है, जिसमें 410mm फ्रंट और 360mm रियर डिस्क ब्रेक हैं।
एक्सटीरियर और डिजाइन हाइलाइट्स
वैनक्विश में 13% बड़ा ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, और 6% लाइट ट्रांसमिशन वाला पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। रियर डिजाइन में Kamm Tail, LED लाइट ब्लेड्स और क्वाड स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट सिस्टम है। वजन कम करने के लिए टाइटेनियम एग्जॉस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है, जो 10.5kg हल्का है।
कितनी है कीमत?
वैनक्विश की कीमत भारत में 8.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कार की प्रोडक्शन लिमिट सालाना 1,000 यूनिट्स से कम रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। ग्राहक इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी करा सकते हैं।
एस्टन मार्टिन वैनक्विश में 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 835PS की पावर और 1000Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 345 किमी/घंटा (214mph) है।