
Google ने हटाए ये खतरनाक ऐप्स, कहीं आपके स्मार्टफोन में तो नहीं…
Google: सर्च इंजन कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 331 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। ये ऐप्स एक मालिशियस कैंपेन का हिस्सा हैं और यूजर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
Google: साइबर सुरक्षा कंपनी Bitdefender के रिसर्चर्स ने हाल ही में Google Play Store पर पाए गए 331 खतरनाक ऐप्स का खुलासा किया है, जिनका उद्देश्य यूज़र्स की व्यक्तिगत जानकारी चुराना और विज्ञापन धोखाधड़ी करना था। इन ऐप्स को एक बड़े साइबर फ्रॉड अभियान, जिसे Vapor Operation के नाम से जाना जाता है, के तहत डिजाइन किया गया था। इन ऐप्स ने Android 13 की सुरक्षा को भी बायपास कर लिया था और 60 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किए गए थे।
आखिर क्या है वेपर ऑपरेशन कैंपेन?
साइबर अपराधी पिछले साल की शुरुआत से ही यह कैंपेन चला रहे हैं और इसकी शुरुआत एक ऐड-फ्रॉड स्कीम के तौर पर हुई थी। IAS Threat Lab ने इसके बारे में सबसे पहले रिपोर्ट किया था और पता चला था कि रोजाना करीब 20 करोड़ फ्रॉड ऐड दिखाए जा रहे थे। इन ऐप्स को फेक क्लिक्स के जरिए एडवर्टाइजर्स का बजट खर्च करने के लिए बनाया गया था।
सामने आया है कि अब हटाए गए ऐप्स को अलग-अलग कैटेगरीज के लिए डिजाइन किया गया है और इन्हें हेल्थ ट्रैकर्स, QR स्कैनर्स, नोट-टेकिंग टूल्स और बैटरी ऑप्टिमाइजर्स के तौर पर डिवेलप किया गया है। हालांकि, ये बैकग्राउंड में अपना काम करते हैं और यूजर को नुकसान पहुंचाते हैं।
इन देशों में हुए थे सबसे ज्यादा डाउनलोड
ब्राज़ील, अमेरिका, मैक्सिको, तुर्की और दक्षिण कोरिया में इन ऐप्स के सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए. भारत जैसे देशों में भी यह तकनीकी जानकारी कम रखने वाले यूज़र्स के लिए बड़ा खतरा बने.ये ऐप्स शुरुआत में सिर्फ विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्स की तरह काम करते थे. बाद में, अपडेट्स के जरिए कमांड-एंड-कंट्रोल (C2) सर्वर से खतरनाक कोड भेजा गया. इंस्टॉल होने के बाद, इन ऐप्स ने खुद को छिपाने के लिए होम स्क्रीन से अपना आइकन गायब कर लिया.
टाए गए ऐप्स में ये नाम शामिल
प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स की लिस्ट में AquaTracker, ClickSave Downloader और Scan Hawk वगैरह शामिल हैं। इन सभी ऐप्स को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। साथ ही TranslateScan और BeatWatch ऐप्स को क्रम से 10 लाख और 50 लाख बार डाउनलोड किया गया था। इन ऐप्स को अक्टूबर, 2024 से मार्च, 2025 के बीच प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था।
अगर आपने हाल ही में इन ऐप्स को डाउनलोड किया है तो सबसे पहले इन्हें अपने फोन से हटा दें। इसके अलावा, यदि आपने फिशिंग, फेक लॉगिन पेज, या फुल-स्क्रीन विज्ञापनों के कारण कोई संदिग्ध गतिविधि महसूस की हो, तो तुरंत अपने बैंक डिटेल्स और पासवर्ड बदलें। अपनी मोबाइल सुरक्षा को प्राथमिकता दें और केवल विश्वसनीय ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।