
मेरे पति को लड़के पसंद हैं…दीपक हुड्डा की कुटाई के बाद पूर्व बॉक्सर स्वीटी का बड़ा आरोप?
Boxer sweety-Deepak hooda controversy: पूर्व बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. एक वायरल वीडियो में दोनों के बीच मारपीट होते दिख रही है.
Boxer sweety-Deepak hooda controversy: पूर्व बॉक्सर स्वीटी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें हिसार एसपी पर भी निशाना साधा गया है. स्वीटी ने दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी पर पलटवार करते हुए उन पर हमले का आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ रोहतक में केस दर्ज हैं.
हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से महिला थाने में मारपीट कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद स्वीटी बूरा ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हिसार एसपी पर भी निशाना साधा है.
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने थाने में अपनी पति दीपक हुड्डा की पिटाई कर दी।
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) March 24, 2025
वायरल वीडियो हिसार थाने का है जहां दोनों पक्ष सुनवाई के लिए पहुंचे थे।
स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर तलाक का केस दायर किया है।#saweetyboora #DeepakHooda #haryana pic.twitter.com/S6V6BWT7eD
credit:@Modified_Hindu9
स्वीटी ने कहा है, ‘ दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट है. यह सब बातें मुझे बाद में पता चलीं. मुझे जानबूझकर हिंसात्मक दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही मुझसे मारपीट करता था.’
स्वीटी बूरा ने कहा है कि ‘दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था. वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है.’ स्वीटी ने बताया, ‘बाद में मुझे पैनिक अटैक आया, वह हिस्सा भी गायब कर दिया. थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार एसपी मिले हुए हैं. दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए.’
FIR में नाम झूठा- स्वीटी
स्वीटी बूरा ने मीडिया को बताया कि उनके पापा और मामा का नाम भी दीपक हुड्डा ने एफआईआर में लिखवाया हुआ है, जबकि वायरल वीडियो में ही दिख रहा है कि मेरे पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए. वह कहती हैं कि उनके मामा तो उसे ही रोक रहे हैं कि ये सब नहीं करना. इसके बावजूद दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया और उनके मामा और पिता का नाम एफआईआर में लिखवाया.
स्वीटी का कहना है कि उन्होंने कोई चोट दीपक को नहीं मारी, जबकि मेडिकल में उसमें चोट का जिक्र किया है. स्वीटी बूरा ने हाथ जोड़कर कहा कि ‘अगर मैं इतनी बूरी हूं तो मेरा पति मुझे तलाक क्यों नहीं देता. मैं तो सिर्फ उससे तलाक ही मांग रही हूं. मैंने उससे कुछ नहीं मांगा. कोई इंसान अगर इतना बुरा होगा तो उसके साथ क्यूं रहना चाहेगा.
दोनों के बीच विवाद
स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी. स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति ने उनके साथ मारपीट की. शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया.
दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने रोहतक में शिकायत दी थी. दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा. उन पर चाकू से हमला किया. इस मामले में दोनों के रोहतक में केस दर्ज हैं. स्वीटी और दीपक इस वक्त बीजेपी नेता हैं.
एसपी ने करते है दीपक की मदद- स्वीटी
स्वीटी बूरा ने कहा है कि हिसार एसपी दीपक हुड्डा के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने रविवार (23 मार्च) को मीडिया से कहा था कि थाने में जो घटनाक्रम हुआ है, उसका वीडियो सामने आना चाहिए. उनका आरोप है कि हिसार एसपी ने वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, उस वीडियो में नहीं दिखाई गईं.
यह भी पढ़े:
शादी के 15वें दिन पति का कराया कत्ल, प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सुपारी…