
GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते है आंकड़े
IPL 2025 GT vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 5वां मुकाबला GT और PBKS टीम के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जीटी के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2025 GT vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पांचवा मैच गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मंगलवार, 25 मार्च को होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हैं, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर पंजाब किंग्स की कप्तानी है. यहां जानते हैं कि इस मुकाबले से पहले पिच का मिजाज (GT vs PBKS Pitch Report) कैसा रहने वाला है.
कैसा खेलेगी अहमदाबाद की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Pitch and Records) की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
मेरे पति को लड़के पसंद हैं…दीपक हुड्डा की कुटाई के बाद पूर्व बॉक्सर स्वीटी का बड़ा आरोप?
देखिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 5 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन मैचों में गुजरात की टीम ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब की टीम ने दो बार जीत हासिल की है।
गुजरात और पंजाब के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस पिछले शाम 7:00 बजे होगा. ऐसे में रोमांचक मैच से पहले जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11. साथ ही मैच को लेकर क्या प्रिडिक्शन है, किस टीम का पलड़ा भारी है?
रियान पराग युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल, नंबर 1 पर है ये स्टार प्लेयर