
Eid 2025 : ईद पर बंट रहे ‘सौगात-ए-मोदी’ किट, कपड़ा-सेवइयां, ड्राई फ्रूट…
Eid 2025 : रमजान के मौके पर भाजपा ने बड़ी पहल की है। पार्टी ने देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों से जोड़ने का अभियान तैयार किया है। ईद पर मस्जिदों के माध्यम से जरूरतमंद मुस्लिमों को सौगात-ए-मोदी किट दी जाएगी।
Eid 2025 : मुस्लिमों के बीच पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा ईद पर ‘सौगात-ए-मोदी किट बांटेगी। किट में गरीब मुस्लिमों के लिए ईद पर इस्तेमाल होने वाला सामान होगा, जिससे वे भी त्योहार को ढंग से मना सकें। इसकी जिम्मेदारी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने संभाली है। पूरे देश में 32 लाख गरीब मुस्लिमों तक यह किट पहुंचाने की योजना है। यूपी में 5 से 7 लाख मुस्लिमों को यह सौगात दी जाएगी। शुरुआत मंगलवार को पुराने लखनऊ से की गई। करीब 100 मुस्लिमों को यह किट सौपी गई।
सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या है?
सौगात-ए-मोदी किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी है. महिलाओं की किट में सूट का कपड़ा है. पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा है. हर किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये बताई जा रही है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने कहा, “प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के पीएम हैं, त्यौहार का समय है, ईद आने वाली है, रमजान चल रहा है. हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और किट देंगे. किट में खाने-पीने का सामान होगा, घर की महिला प्रमुख के लिए सूट का कपड़ा होगा. किट में त्यौहार, सेवइयां , बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी सब होगा.”

उन्होंने आगे कहा कि हम माइनॉरिटी समाज के लोगों तक पहुंचेंगे और मोदी किट बांटी जाएगी. ये किट पूरे देश में बांटे जाएंगे. यह किट 32 हजार पदाधिकारी बांटेंगे, 1 पदाधिकारी 100 परिवारों में किट बांटेंगे.
उन्होंने बताया कि इस पहल का मकसद गरीब मुस्लिम परिवारों को भी ईद की खुशियां मनाने का मौका देना है तथा यह भाजपा की अंत्योदय की भावना के अनुरूप है। अली ने कहा कि पार्टी ने हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से काम किया है और यह पहल भी उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।