IPL 2025 के 5 सबसे महंगे क्रिकेटर्स, कैसा रहा उनका अब तक का प्रदर्शन?

IPL 2025 Players performance: आईपीएल 2025 के 5 सबसे महंगे बोली वाले खिलाड़ियों मे अपने-अपने पहले मैच खेल लिए हैं. अब देखने वाली बात है कि उस मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहा? आइए जानते हैं.

IPL 2025 Players performance: IPL 2025 के साथ उन 5 खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने पहले मैच खेल लिए, जिन्हें IPL 2025 के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिले थे. हम बात कर रहे हैं IPL 2025 में सबसे महंगे दामों पर बिके 5 खिलाड़ियों की, जिनमें से कुछ कई टीमों के कप्तान भी हैं, तो कई बतौर खिलाड़ी ही खेल रहे हैं.

आइए IPL 2025 के उन टॉप 5 करोड़पति क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर गौर करते हैं…

ऋषभ पंत ( 27 करोड़- लखनऊ सुपर जायंट्स)

ऋषभ पंत IPL 2025 ही नहीं बल्कि इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खुद से जोड़ा है और कप्तान भी बनाया है. लेकिन, सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल करने वाले पंत IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में हर फ्रंट पर फेल रहे. एक तो बल्लेबाजी में उनका खाता नहीं खुला और दूसरे उनकी टीम को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना भी करना पड़ा.

पंजाब किंग्स में श्रेयस अय्यर ( 26.75 करोड़)

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा है. अब सवाल कि इतने पैसे पाने के बाद IPL 2025 के पहले मैच में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कैसा रहा तो जवाब है- पावरफुल. पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी से तो धमाका किया ही उसके अलावा अपनी कप्तानी में टीम को मैच भी जिता दिया.

KKR में वेंकटेश अय्यर ( 23.75 करोड़)

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं इस सीजन के वो तीसरे बड़े महंगे करोड़पति हैं. लेकिन, मैदान पर उतरकर पहले ही मैच में उन्होंने क्या किया? वेंकटेश अय्यर की गाड़ी 6 रन से आगे नहीं बढ़ी. RCB के खिलाफ वो क्लीन बोल्ड हुए और KKR को हार भी मिली.

पंजाब किंग्स में अर्शदीप- चहल ( 18-18 करोड़)

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने सबसे अधिक महंगे डील किए हैं. अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल भी उसी कड़ी का हिस्सा हैं. इन दोनों गेंदबाजों को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ दिए हैं. रही बात IPL 2025 के अपने पहले मैच में प्रदर्शन की तो अर्शदीप ने जहां 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं चहल ने 3 ओवर में 34 रन दिए मगर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

गुजरात टाइटंस में जोस बटलर (15.75 करोड़)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा हैं. मगर क्या मैदान पर भी उनका प्रदर्शन वैसा ही रहा है? पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले पहले मैच में बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. हालांकि उनके अर्धशतक के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े:

क्रिकेट के महाकुंभ में जोश हाई; ऑरेंज कैप की रेस भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला

Back to top button