मजार पर चला बुलडोजर… सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर चला व्यापक अभियान

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बुलडोजर से अवैध मजार को ध्वस्त किया जा रहा है। एसडीएम अजय वीर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले इस अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा खत्म होने के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह कार्रवाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मजारों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।

एसडीएम अजय वीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध मजार थी। इस संबंध में यूपी सिंचाई विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था। उन्हें पर्याप्त समय भी दिया गया था। मैंने यहां का दौरा भी किया था। समय सीमा खत्म होने के बाद आज पर्याप्त पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अवैध मजार को हटाया गया। यह मजार बहुत पुरानी नहीं थी।

यह भी पढ़ें…

Baba Badri Vishal का प्रकृति ने किया शृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढका धाम

उन्होंने आगे कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि यहां पर नोटिस लगा गया था और विधिवत कार्रवाई के तहत इस मजार को पूरी तरह से हटाया गया है। यूपी सिंचाई विभाग द्वारा 10 मार्च को नोटिस जारी कर दस दिन का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें…

Uttarakhand में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अभियान के तहत अवैध मदरसा हुए सील

बता दें कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने 25 मार्च को हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर आठ मदरासों को सील किया था। इस दौरान इलाके में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

यह भी पढ़ें…

चारधाम यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था, तीर्थयात्रियों के लिए 1800 गाड़ियों का इंतजाम

Back to top button