
Ambedkar Jayanti पर पूरे देश में सरकारी छुट्टी घोषित, औद्योगिक प्रतिष्ठान भी रहेंगे बंद
Public Holiday: केंद्र सरकार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। सरकार ने यह फैसला शुक्रवार को सुनाया है।
अब देशभर में 14 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस खबर की जानकारी खुद केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर दी है।
यह भी पढ़ें…
HAL से रक्षा मंत्रालय खरीदेगा 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर, सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी
संविधान के शिल्पकार, समाज में समानता के नए युग की स्थापना करने वाले हमारे बाबा साहेब पूज्य डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब राजकीय अवकाश होगा।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) March 28, 2025
बाबा साहेब के अनन्य अनुयायी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने यह निर्णय लेकर राष्ट्र की भावना को सम्मान दिया है। pic.twitter.com/f8eWuKsxmd
शेखावत ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अब संविधान निर्माता, समाज में समानता का एक नया युग स्थापित करने वाले हमारे बाबा साहेब पूज्य डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।”
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के सरकार के फैसले की सराहना की।
अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “संविधान निर्माता और सामाजिक समानता के नायक बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह निर्णय बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धा और अद्वितीय सम्मान को दर्शाता है।”
यह भी पढ़ें…
अलविदा जुमे की नमाज के वक्त बांधें काली पट्टी… AIMPLB ने मुसलमानों से की अपील
संविधान के निर्माता व सामाजिक समानता के नायक बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की गई है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 28, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन अनुरूप भारत सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय बाबा साहब अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धा व अनन्य सम्मान को दर्शाता… pic.twitter.com/3jlIid4LuB
“बाबा साहेब के कट्टर अनुयायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय लेकर राष्ट्र की भावनाओं का सम्मान किया है।”
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने 14 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की पुष्टि की है, जो पूरे देश में सभी केंद्र सरकार के कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में मनाई जाएगी। यह छुट्टी औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वायत्त निकायों और केंद्र सरकार कल्याण समितियों पर लागू होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भी सूचित कर दिया गया है और राज्य-विशिष्ट परिपत्रों के आधार पर 14 अप्रैल को बैंक बंद रह सकते हैं। यह अवकाश देश और उसके संविधान में डॉ. अंबेडकर के महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें…
Kedarnath Dham यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग… नोट कर लें, इस बार बदल जाएंगे ये नियम