
‘Sikandar’ हिट या फ्लॉप, क्या रश्मिका-सलमान की केमेस्ट्री से टूटेंगे पुराने रिकॉर्ड?
Sikandar : सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान को रश्मिक मंदाना के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।
Sikandar : सलमान खान एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को थिएटर में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है। सिकंदर को लेकर जबरदस्त बज है। लेकिन जब ट्रेलर आया तो फैंस को निराशा मिली।
ट्रेलर में एक्शन और डायलॉग्स की कमी
फिल्म के ट्रेलर को लेकर उम्मीदें थीं, लेकिन यह ट्रेलर उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तरी। इसमें एक्शन और डायलॉग्स की कमी महसूस हुई। कई लोगों ने कहा कि फिल्म का एक्शन सलमान की पिछली फिल्मों ‘टाइगर’ और ‘किक’ जैसा ही है, जो नया कुछ नहीं पेश करता। इसके अलावा, ट्रेलर में कोई दमदार पंच लाइन और खास मोड़ नहीं था, इस वजह से फिल्म की सफलता पर सवाल उठने लगे।
सलमान की ईद रिलीज का बॉक्स ऑफिस रिकार्ड
सलमान खान ने 2009 से लगातार ईद पर फिल्में रिलीज की हैं। कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं, तो कुछ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। यवैसे फिल्मों का हिट या फ्लॉप सिर्फ बजट और कलेक्शन से तय नहीं होता। ‘किसी का भाई किसी की जान’ (बजट: ₹132 करोड़, कलेक्शन: ₹182 करोड़) को एवरेज इसलिए माना गया क्योंकि थिएट्रिकल रिटर्न उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
ज्यादा कॉमेडी और रोमांच के साथ लौटी ‘Dupahiya’, दूसरे सीजन का ऐलान…
फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। इसने ₹135 करोड़ के बजट के मुकाबले ₹211.14 करोड़ की कमाई की और इसे ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले । किसी फिल्म को हिट कहने के लिए उसका कलेक्शन आमतौर पर बजट से कम से कम 2 गुना होना चाहिए, ताकि डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर को अच्छा मुनाफा मिले।
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग ने धमाल मचा दिया है। इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है, हर कोई सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Sikandar : जबरदस्त ओपनिंग के लिए तैयार सिकंदर, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका