GT vs MI : गुजरात या मुंबई कौन मारेगा बाजी, जानिए किसका पलड़ा भारी

IPL 2025 GT vs MI : आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे। दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

IPL 2025 GT vs MI : मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं। गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है।

IPL में आज गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
शुभमन गिल की कमान वाली गुजरात टाइटन्स को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, हार्दिक पांड्या की गौर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया था. स्लो ओवर रेट अपराध के एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मुकाबले से बाहर थे, जो आज टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें आज पहली जीत की तलाश में उतरेंगी.

कौन होगा किस पर भारी

एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है। गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं। अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

जाने हेड टू हेड आकड़े

गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं। इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है। मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस: की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

IPL 2025: हार के बावजूद चमका अफगानी खिलाड़ी, पर्पल कैप की रेस में निकला आगे

Back to top button