नवरात्र के बीच मिली राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

LPG Gas Price Cut : नवरात्रि के दौरान नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने में गैस सिलेंडरों की कीमतों गिरावट आई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

LPG Gas Price Cut: तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत आज से लागू हो जाएगी। अब दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले एक जनवरी को भी वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये की कटौती की गई थी।

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपए की गिरावट देखने को मिली है और कीमत 1762 रुपए हो गई है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार गैस​ सिलेंडर की कीमत में 44.5 रुपए की गिरावट देखी गई है और दाम 1868.50 रुपए हो गए हैं.

घरेलू गैस के दाम स्थिर

कॉमर्शियल एलपीज गैस सिलेंडर्स की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में घटौती या बढ़ोतरी हुई है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम अगस्त 2024 से ही स्थिर है, और तेल कंपनियों ने महंगाई के बीच उनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है।

तेल कंपनियों के यतत्काल प्रभाव से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है। इससे फूड और कुकिंग व्यवसायियों को राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

Back to top button