
सफलता के चार वर्ष… हेल्थ केयर ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाई अपनी वर्षगांठ
Lucknow News: ‘मानव सेवा परमो धर्म:’ इसी लाइन को चरितार्थ करते हुए “हेल्थ केयर ट्रस्ट” विगत चार वर्षो से आम जनमानस तक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की मूलभूत सेवाओं को जोड़ने कि दिशा में एक-एक कदम मानवता की ओर बढ़ाते जा रहा है।
1 अप्रैल को हेल्थ केयर ट्रस्ट ने अपने सफलता के चार वर्ष पूरे कर लिये है। राजधानी लखनऊ के सुषमा हापिटल में हेल्थ केयर ट्रस्ट की चौथी वर्षगाठ मनायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डॉ मुकुल मिश्रा ने केक काट कर संस्था को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर ट्रस्ट ऐसे ही सफलता की ओर साल दर साल बढ़ती रहेगी।

कार्यक्रम में भी मौजूद सुषमा हॉस्पिटल के सीईओ अर्पित सिंघल ने हेल्थ केयर ट्रस्ट को वर्षगाँठ की शुभकामना देते हुए कहा कि संस्था ने विगत चार वर्षों के कार्यकाल में बहुत सारे हॉस्पिटल के साथ अपना गठजोड़ बढ़ाया है। यही नहीं सस्था ने स्कूल कालेज और सार्वजनिक स्थानों मे लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता आ रहा है।
यह भी पढ़ें…
अखिलेश यादव के खिलाफ BJP का अनोखा प्रदर्शन…पुतले को लगाया इंजेक्शन?
हेल्थ केयर ट्रस्ट समय समय पर निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर के आयोजन के साथ-साथ समाज में आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अस्पताल की O.P.D. फीस में भी छूट की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके अलावा जगह- जगह कैम्प लगाकर खाद्य सामग्री एवं दवा वितरण का भी कार्य करता रहता है

इस अवसर पर हेल्थ केयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सरित सिह ने कहा कि हमारी संस्था स्कूल और कलेजो मे C.P.R. की ट्रेनिग प्रोग्राम भी करवा रही है। जिससे कि हार्ड अटैक के रोगियों की जान बचायी जा सके। साथ ही हुनने कहा कि समाज में बढ़ रहे आत्म हत्या को ध्यान में रखते हुए संस्था इसके रोक-थाम के लिए मई 2025 से एक अभियान शुरुआत करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के अध्यक्ष ने अपने सभी सहयोगी साथियों वर्षगांठ कि बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें…
BJP विधायक का योगी सरकार पर बड़ा आरोप… अधिकारी करते हैं दुर्व्यवहार
इस कार्यक्रम में मौजूद शहर के नामचिन्ह डायटीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट को सम्मानित कर उन्हें उपहार भेट किये गए। इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ वरुणा सिंह, डॉ अमरेश मोहन , डॉ. नितिन श्रीवास्तव, डॉ आर के शर्मा, डॉ. जन्नत नसीम, डॉ. डी के चौहान. डायटीशियन प्रणव कुमार, लव शर्मा, कुश शर्मा,नीता सिंह,गरिमा सिंह, अनूप कुमार शर्मा,सोनाली,साहब राम चौधरी और अज़ीम किदवई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
UP News : पति-पत्नी और वो में नया ट्विस्ट; प्रेमी से शादी के बाद…अब घर वापसी?