
PBKS vs RR : पंजाब से टकराएंगे राजस्थान के ‘रॉयल्स’, हैट्रिक पर होगी किंग्स की नजरें
PBKS vs RR, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को मैच खेलने उतरेगी।
PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आईपीएल मैच में शनिवार को मुल्लांपुर में आमने सामने होंगे. इस मैच में संजू सैमसन की बतौर कप्तान और विकेटकीपर वापसी होगी. संजू की बतौर कप्तान वापसी के बीच सबकी नजरें यशस्वी जायसवाल पर टिकी रहेंगी जो खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस मैच में फैंस को रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकता है। पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं, जबकि राजस्थान नौवें स्थान पर मौजूद है।
मुल्लानपुर की पिच रिपोर्ट
मुल्लानपुर में बीते सीजन में पंजाब को घरेलू मैदान होने के बावजूद ज्यादा फायदा नहीं मिला है। इस मैदान पर गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। मुल्लांपुर की पिच पर शुरू के ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए गति और उछाल दोनों मौजूद होंगे। वहीं बाद में स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलती है।
संजू की बतौर कप्तान वापसी से टीम का हौसला बढ़ेगा
जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है तो संजू सैमसन की कप्तान के रूप में वापसी से उसकी टीम का हौसला बढ़ेगा लेकिन पंजाब किंग्स के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीम इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा.