
Allu Arjun के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, एटली के साथ नई फिल्म का एलान
Allu Arjun Birthday: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया। इस खास मौके पर अभिनेता की ओर से उनके फैंस को खास तोहफा दिया गया है।
Allu Arjun Birthday: वाइल्ड फायर ‘पुष्पराज’ अब एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में आग लगाने के लिए तैयार हैं। पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन का आज 43वां जन्मदिन है और अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है। इस खास मौके पर अभिनेता की ओर से उनके फैंस को खास तोहफा दिया गया है। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म का एलान हुआ है, जिसका निर्देशन एटली करेंगे। हालांकि, इस फिल्म की चर्चा काफी पहले से थी, लेकिन आज खास अवसर पर निर्माताओं ने इसका आधिकारिक एलान कर दिया है।
फिल्म का नाम तय नहीं
आज प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने आज, 8 अप्रैल, 2025 को एक्स पर वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी साझा की। अल्लू अर्जुन ने साउथ के निर्देशक एटली के साथ मिलकर एक ‘शानदार’ प्रोजेक्ट बनाया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया साइंस-फिक्शन एक्शनर बताया जा रहा है। आगामी फिल्म का संभावित नाम ‘एए22’ है, की विशेष घोषणा मंगलवार को अर्जुन के 43वें जन्मदिन पर की गई।
भीड़ में चल रही थी श्रीलीला, अचानक हुआ कुछ ऐसा; सहम उठीं एक्ट्रेस
यह अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए निर्माताओं ने ‘एए22-ए6’ का हैशटैग भी साझा किया। कैप्शन में लिखा गया, ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए। एए22xए6- सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार मास्टरपीस।’ वीडियो में ‘स्टाइलिश स्टार’ अल्लू अर्जुन चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहे हैं, जहां वह निर्देशक एटली और निर्माता कलानिधि मारन से मिलते हैं। तीनों चर्चा करते हुए और आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट को लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पत्नी ने साझा की स्टोरी
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा और अपने दोनों बच्चों बेटे अयान और बेटी अरहा के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अल्लू अर्जुन काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उनके साथ में उनका बेटा और बेटी भी खड़े हैं। इस स्टोरी को शेयर करते हुए स्नेहा ने बड़े ही साधारण तरीके से सिर्फ हैप्पी बर्थडे लिखा है। साथ में दिल और नजर वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।