IPL 2025 में आरसीबी कर रही कमाल, कोई भी टीम आज तक नहीं कर पाई थी ऐसा

PL 2025 में RCB की टीम इस वक्त कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच में उन्होंने जीत दर्ज की है। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये तीनों ही जीत उन्हें घर से बाहर मिली है।

PL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के खिताब से अब तक 17 साल दूर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। आरसीबी ने आईपीएल के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी। खास बात यह रही कि आरसीबी (RCB) ने एमआई को उसके घर पर हराया है। आरसीबी ने यह प्रदर्शन 10 साल बाद किया है। इससे पहले वानखेड़े के मैदान पर साल 2015 में आरसीबी को जीत नसीब हुई थी।

ऐसा करने वाली पहली टीम बनी RCB

IPL 2025 में आरसीबी के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह टूर्नामेंट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने किसी एक सीजन में चेन्नई, मुंबई और कोलकाता को उनके ही होमग्राउंड पर मात दी हो। मुंबई और चेन्नई ने अब तक 5-5 खिताब जीते हैं। कोलकाता डिफेंडिंग चैंपियन है और वो भी अबतक 3 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है। वैसे, पंजाब भी 2012 में CSK, MI और KKR को उनके ही घर में हरा चुकी है लेकिन तब टीम का नाम पंजाब किंग्स नहीं, बल्कि किंग्स XI इलेवन पंजाब था और उसके कप्तान जॉर्ज बेली थे।

प्वाइंट टेबल की सूची में टॉप-4 में

आरसीबी को शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत मिली। हालांकि, आरसीबी को घर पर गुजरात टाइटंस के सामने हार मिली। लेकिन, चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को उनके घर पर मात दी। आरसीबी इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल की सूची में टॉप-4 में पहुंच गई है। चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ आरसीबी प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी का नेट रन रेट भी प्लस में है।

कप्तान रजत पाटीदार कर रहे कमाल

इस बार आरसीबी नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेल रही है। कप्तान रजत पाटीदार बतौर बल्लेबाज भी आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत कड़ी के तौर पर सामने आए हैं। पाटीदार आईपीएल 2025 में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है। पाटीदार आईपीएल 2025 के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

पाटीदार ने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं। 64 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है और 16 चौके और 8 छक्के भी जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 40.25 की औसत और 175 के तेज स्ट्राइक से बैटिंग की है।

ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली 

ऑरेंज कैप की रेस में उनसे ऊपर 4 मैचों में 164 रनों के साथ रन मशीन विराट कोहली हैं। पाटीदार सातवें स्थान पर हैं। विराट ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर हैं। आरसीबी के एक और अहम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट का इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 67 रन है और अब तक उनके बल्ले से 15 चौके और छह छक्के निकले हैं। विराट और रजत पाटीदार ने सीजन में दो हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button