Odela 2 Trailer: ‘विजय’ हासिल करना चाहती हैं Tamannaah? रिपोर्टर के सवाल का तीखा जवाब

Odela 2 Trailer: मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओडेला 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

Odela 2 Trailer : तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Movie) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ओडेला 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है।

सुपरनैचुरल थ्रिलर है तमन्ना की मूवी

फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसमें तमन्ना का किरदार एक आध्यात्मिक योद्धा का है जो अंधकार से लड़ने के लिए तैयार है। इस दौरान उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल किया गया जिसके बाद उन्होंने मजेदार अंदाज में पैपराजी पर पलटवार किया।

‘विजय’ हासिल करना चाहती हैं तमन्ना?

viralbhayani के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में तमन्ना भाटिया से एक जर्नलिस्ट सवाल पूछता नजर आता है, तमन्ना जी ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिसके ऊपर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं? सवाल सुनते ही तमन्ना के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। उनके एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि उन्हें जर्नलिस्ट का ये सवाल पसंद नहीं आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शिव भक्त बनी तमन्ना भाटिया

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 48 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक व्यक्ति की आवाज से होती है। ट्रेलर इतना खतरनाक है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तमन्ना भाटिया, जो फिल्म में शिव भक्त की भूमिका निभा रही हैं, गांववालों से कहती हैं कि खड़े रहने के लिए भू माता की जरूरत है और जिंदा रहने के लिए गौ माता की। जीने के लिए इनकी हत्या मत करो, गौमूत्र बेचकर भी जीवन जी सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button