Airtel, Jio या VI… किसका नेटवर्क है सबसे फास्ट, चंद सेकेंड में देख सकेंगे सिग्नल

TRAI mobile coverage map 2025 : मोबाइल यूजर्स अक्सर नेटवर्क को लेकर परेशान रहते हैं। अब ऐसे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब घर बैठे टेलीकॉम यूजर्स अपने एरिया में बेस्ट मोबाइल नेटवर्क को चेक कर सकते हैं।

TRAI mobile coverage map 2025 : TRAI ने एक नया नियम लागू किया है. इसके तहत हर टेलीकॉम ऑपरेटर को अपने ग्राहकों को उनके स्थान पर नेटवर्क कवरेज की जानकारी देनी होगी. ल‍िहाजा निजी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने 5G, 4G और 2G नेटवर्क कवरेज मैप्स पब्‍ल‍िश कर दिए हैं, जबकि सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL ने अभी तक इसे पब्‍ल‍िश नहीं किया है.

TRAI ने क्‍या कहा

संचार मंत्रालय के अनुसार, यूजर्स अपनी मौजूदा लोकेशन को नेविगेट करने के लिए अपने डिवाइस पर सर्च विकल्प या लोकेशन इनेबल कर सकते हैं। टॉगल स्विच या टेक्नोलॉजी सिलेक्शन बटन का उपयोग अपनी रुचि की टेक्नोलॉजी (3जी, 4जी या 5जी) के कवरेज मैप को देखा जा सकता है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों (वायरलेस) के लिए नेटवर्क कवरेज मैप को अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है, जिससे यूजर्स को नेटवर्क कवरेज के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।

ट्राई के मुताबिक, सभी टेलीकॉम कंपनियों को एक अप्रैल, 2025 तक नेटवर्क कवरेज मैप पब्लिश करने का कार्य पूरा करना था। ट्राई की ओर से कहा गया कि मोबाइल यूजर्स कवरेज मैप पर उपलब्ध यूजर्स फीडबैक फीचर के माध्यम से अपने सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ अपना फीडबैक साझा कर सकते हैं या कवरेज में किसी भी बड़ी विसंगति की रिपोर्ट कर सकते हैं।

हालांकि, यूजर्स को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि वास्तविक मोबाइल कवरेज अनुभव कभी-कभी मानचित्र में दिखाए गए कवरेज से भिन्न हो सकता है। मोबाइल नेटवर्क कवरेज मैप न केवल उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी हैं, बल्कि यह देश भर में दूरसंचार कवरेज की स्थिति भी बताते हैं, जिसका उपयोग विभिन्न पक्षकारों द्वारा योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए किया जा सकता है।

Leave a Reply

Back to top button