
Lucknow News : हनुमान सेतु मंदिर में भंडारा खाने को लेकर विवाद, चाकू हमले में एक की मौत
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ मेें हनुमान सेतु मंदिर के बाहर युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। पहले खाना लेने को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया गया है।
Lucknow News : लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर के बाहर भंडारे की लाइन में आगे लगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक व्यक्ति ने लाइन में लगे लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हुए। इनमें से एक की मौत ट्रॉमा सेंटर में हो गई।
प्रसाद के लिए लाइन में हुआ विवाद
लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान सेतु मंदिर में मंगलवार शाम प्रसाद वितरण हो रहा था। मंदिर के बाहर पार्किंग स्थल पर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। कुछ श्रद्धालु लाइन तोड़कर प्रसाद लेने लगे, जिससे विवाद बढ़ गया। लाइन में लगे एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया, और इसी दौरान रायबरेली का पिंटू उर्फ सुरेंद्र नामक भिखारी गुस्से में आकर चाकू लेकर हमलावर हो गया।
चाकू से हमला, एक की मौत
पिंटू ने चाकू से तीन लोगों पर हमला किया। हमले में बाराबंकी निवासी लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दो अन्य लोग, लखनऊ के फरीद और राजन, भी घायल हुए। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने दबोच कर पीट दिया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।