Greater Noida में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई

Greater Noida School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्रों से भरी एक स्कूल बस गुरुवार को डी मार्ट से चार मूर्ति जाने वाली सड़क पर हादसे का शिकार हो गई।

Greater Noida School Bus Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डी मार्ट से चार मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर ब्लूम पब्लिक स्कूल (गाजियाबाद) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे, जिनमें से 4 से 5 बच्चों को चोटें आई हैं।

ड्राइवर ने अचानक खो दिया कंट्रोल 

घायल बच्चों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार ज्यादा थी और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सीधे जाकर पेड़ से टकरा गई।

बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बड़ा हादसा टला

स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्कूल बस से बाहर निकालने में मदद की। गनीमत रही कि यह हादसा स्कूल टाइम में भीड़भाड़ से पहले हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रूट पर ट्रैफिक का दबाव भी रहा। लेकिन मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने जल्द ही यातायात को सामान्य कर दिया।

पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर बस को किनारे करा दिया है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। इस मामले में पुलिस जल्द विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, परिजन भी बच्चों की स्थिति को लेकर चिंतित नजर आए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

Noida Police का दिखा प्रभावी कार्यशैली… 2 दिन में लापता किशोर सकुशल बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button