
शाहरुख खान की वाइफ के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा ‘नकली’ पनीर? यूट्यूबर का खुलासा…
Gauri Khan Torii Restaurant : शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के मुंबई रेस्टोरेंट ‘टोरी’ को लेकर एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि वहां पर ‘फेक यानी नकली पनीर’ सर्व किया जा रहा है।
Gauri Khan Torii Restaurant : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का मुंबई में अपना एक रेस्तरां चलाती हैं, जिसका नाम ‘टोरी’ है. इस रेस्तरां में बड़ी-बड़ी हस्तियां कभी लंच के साथ तो कभी डिनर के लिए आती हैं. लेकिन इस वक्त गौरी खान का ये रेस्तरां किसी और वजह से सुर्खियों में छा गया है. हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया कि रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है। अब गौरी खान की टीम ने इसका जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा
इसी पर यूट्यूबर सार्थक ने मजाक करते हुए कहा, ‘क्या मुझे अब बैन कर दिया गया है? वैसे, आपका खाना बहुत टेस्टी है’. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और वे इस बारे में खुलकर बात भी कर रहे हैं. इस टेस्ट ने टोरी को सुर्खियों का एक हिस्सा बना दिया. अब लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या सच में नकली पनीर का इस्तेमाल हो रहा है या ये सिर्फ एक गलतफहमी है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लोग अपनी राय दे रहे हैं।
View this post on Instagram
टीम ने क्या कहा?
बता दें कि सचदेवा हाल ही में ‘टोरी’ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पनीर ऑर्डर किया। फिर उन्होंने एक परीक्षण किया और दावा किया कि ‘टोरी’ में परोसा गया पनीर शुद्ध नहीं था।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गौरी की टीम ने कहा, “आयोडीन परीक्षण स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाती है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। खाने में सोना आधारित सामग्री होती है, जिसकी वजह से ये कालापन आया है। हम अपने पनीर की शुद्धता और ‘टोरी’ के साथ खड़े हैं।”
यूजर्स का क्या कहना?
एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। एक अन्य यूजर ने कहा कि टेस्टिंग के बारे में पढ़ लिया कर भाई। एक और ने कहा कि प्लीज टैग शाहरुख और गौरी। एक अन्य ने कहा कि डॉन के पीछे 11 मुल्कों की पुलिस। एक और ने कहा कि क्या चल रहा है ये सब भाई। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
The disclaimer should acknowledge that the channel strives for accuracy but makes no guarantees about the information’s truth, timeliness, or reliability.