
Phule Controversy: सेंसर बोर्ड पर भड़के अनुराग कश्यप, कास्ट सिस्टम को लेकर सरकार पर साधा निशाना
Phule Controversy : प्रतीक गांधी की फिल्म फुले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अनुराग कश्यप ने इस पर रिएक्ट किया है.
Phule Controversy : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार मुद्दा है प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत फिल्म ‘फुले’ की रिलीज पर लगी अस्थायी रोक। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर जातिवादी तत्वों के दबाव और सेंसरशिप की प्रक्रियाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने जातिवाद के मुद्दे को लेकर सरकार पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
अनुराग कश्यप ने क्या कहा?
अनुराग कश्यप ने पूरे मामले पर अपनी निराशा जताई। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा की। अनुराग ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर था। भाई अगर जातिवाद नहीं होता इस देश में तो ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले को क्या जरूरत थी लड़ने की। अब एक समुदाय के लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ही समुदाय भारत में हैं। हम देख नहीं पा रहे हैं, बेवकूफ कौन है कोई तो समझाए?’
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘पंजाब 95, तीस, धड़क 2, फुले…मुझे नहीं पता कि जातिवादी, क्षेत्रवादी, नस्लवादी सरकार के एजेंडे को उजागर करने वाली कितनी फिल्मों को रोका गया है. उन्हें अपना चेहरा आईने देखने में शर्म आती है. उन्हें शर्म आती है कि वे खुलकर ये भी नहीं बता सकते कि फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान कर रहा है. डरपोक.’
‘ज्योतिबा और सावित्रीबाई पर था पहला नाटक’
अनुराग ने कहा, ‘मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर था. भाई अगर कास्ट सिस्टम नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरुरत थी लड़ने की. अब ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है या वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्रह्मण भारत में जी रहे हैं जो हम देख के नहीं देख पा रहे हैं.’
हालांकि सेंसर बोर्ड ने 7 अप्रैल को फिल्म को ‘यू’ सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन इसके साथ कई संशोधन करने के लिए कहा जिसमें ‘महार’, ‘पेशवाई’, ‘मांग’ जैसे शब्दों को हटाने के साथ ‘तीन हजार साल पुरानी गुलामी’ को ‘कितने साल पुरानी गुलामी’ बदलने के लिए कहा गया। बता दें कि अब यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।