
कातिल बीवी का ‘जहरीला’ प्लान, प्रेमी के साथ मिलकर रची ऐसी साजिश…
Meerut Murder : मेरठ के बहसूमा क्षेत्र में अमित नामक युवक की मौत का मामला हत्या निकला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।
Meerut Murder : इस नए मामले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश इतनी निर्ममता से रची कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पीड़ित की पहचान मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के रहने वाले अमित की रूप में हुई है, जो एक दिहाड़ी मजदूर था। अमित बड़े ही रहस्यमय हालातों में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया। शुरुआती तौर, ऐसा लगा कि अमित को सोते हुए एक सांप ने डस लिया.
अवैध संबंधों के चलते किया मर्डर
रविता ने बताया कि अवैध संबंधों की जानकारी होने के बाद अमित ने उसे कई बार निर्वस्त्र करके पीटा था. रविता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अमित के प्रताड़ना और हत्या के डर से उसने अमरदीप के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची. रविता के मुताबिक अमरदीप एक संपेरे से 1000 रुपए में सांप खरीदकर लाया था. इसके बाद दोनों ने अमित की गाला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद इसे नागिन का बदला दिखाने के लिए अमित के शव के नीच सांप को दबा दिया. दबने की वजह से सांप ने अमित को 10 बार डसा. फिर सुबह उसने ही शोर मचाकर लोगों को बुलाया और सांप काटने से मौत का ड्रामा रचा. पूछताछ के दौरान रविता को कोई पछतावा होता महसूस नहीं हुआ.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रविता और अमरदीप दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहसूमा पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और मामले को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त फोरेंसिक जांच भी की जा रही है। सांप के काटने वाले वायरल वीडियो को भी पुलिस सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी।
सौरभ शुक्ला हत्याकांड से प्रेरित
यह वारदात उसी जिले में हुई सौरभ शुक्ला हत्याकांड की भयावह याद दिलाती है, जिसमें पीड़ित की पत्नी मुस्कान ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी थी और सबूतों को हमेशा के लिए मिटाने की कोशिश में उसके शव को सीमेंट से भरे नीले प्लास्टिक के ड्रम में दबा दिया था।
इस वारदात और उसकी निर्ममता ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था और अब इस नए खुलासे के साथ एक बार फिर रिश्तों में विश्वास को लेकर आशंकाएं पैदा कर दी हैं।
Lucknow News : हनुमान सेतु मंदिर में भंडारा खाने को लेकर विवाद, चाकू हमले में एक की मौत