
IPL 2025: अब और खतरनाक हुई गुजरात टाइटंस, बीच टूर्नामेंट में इस ऑलराउंडर की एंट्री
IPL 2025 : ग्लेन फिलिप्स को SRH के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी जिस कारण वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने एक खतरनाक ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा।
IPL 2025 : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को कुछ ही मैच पहले एक बड़ा झटका लगा था। गुजरात के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग के दौरान अचानक चोटिल हो गए थे। इसके बाद फिलिप्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फिलिप्स जैसे खिलाड़ी का बाहर होना किसी भी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन गुजरात की टीम में अब उनकी जगह एक खतरनाक ऑलराउंडर (Dasun Shanaka) की एंट्री हो चुकी है।
गुजरात टाइटंस में शनाका की एंट्री-(Dasun Shanaka Gujarat Titans)
गुजरात ने अब ग्लेन फिलिप्स की जगह शनाका को टीम में शामिल किया है. उन्हें सैलरी के तौर पर 75 लाख रुपए मिलेंगे. शनाका आईपीएल में अभी तक सिर्फ एक बार ही खेल पाए हैं. वे आईपीएल 2023 में गुजरात का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीजन में 3 मैच खेले थे।
गुजरात का दमदार प्रदर्शन
बता दें कि शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया और छह में से चार मुकाबले जीते। 8 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
गुजरात को अपनी दूसरी शिकस्त लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों झेलनी पड़ी थी। पंत के नेतृत्व वाल सुपरजायंट्स ने गुजरात द्वारा मिले 181 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल किया। गुजरात की टीम अपना अगला मुकाबला शनिवार को टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।
मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत के साथ बने कई रिकॉर्ड, पॉइंट टेबल की जंग बढ़ी