
दिल्ली में भरभराकर गिरी इमारत, 4 की मौत, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
Delhi Mustafabad Building Collapsed : दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात ढाई बजे 4 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
Delhi Mustafabad Building Collapsed : शनिवार तड़के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई। यह चार मंजिला इमारत थी, बचाव अभियान जारी है। अभी भी आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है।
राहत-बचाव का कार्य जारी
जानकारी के अनुसार, इस चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे। घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। इमारत ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है।
#WATCH दिल्ली: मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई, बचाव और तलाशी अभियान जारी है।
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। pic.twitter.com/3BGTjxpXKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2025
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, “हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली. NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.”