क्या आप 10+15+25 फॉर्मूले से बेखबर हैं? छोटा सा निवेश जो बना देगा करोड़पति…

SIP Calculation: एसआईपी में निवेश करने वालों की संख्या अब बढ़ती जा रही है.भले ही एसआईपी का निवेश मार्केट के अधीन हो लेकिन लोगों का फिर भी अच्छे रिटर्न के कारण इस पर भरोसा है. अगर आप भी एसआईपी से करोड़पति बनना चाहते हैं तो एक बेस्ट इसका मनी मेकिंग वाला फॉर्मूला जरूर फॉलो करना चाहिए. तो हम जानेंगे कैसे एसआईपी का 10+15+25 फॉर्मला कुछ ही सालों में करोड़पति बना सकता है.

झील के पानी की तरह काम करता है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड एक साझा निवेश योजना (Collective Investment Scheme) है, जिसमें बहुत से निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके उस राशि को शेयर बाजार, बांड, सरकारी प्रतिभूतियों (securities) या अन्य परिसंपत्तियों (assets) में निवेश किया जाता है. आप म्यूचुअल फंड को एक पूल (झील) की तरह समझिए, जिसमें बहुत सारे लोग अपनी-अपनी बाल्टी से थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हैं. फिर उस पूरे पानी को एक विशेषज्ञ (Fund Manager) संभालता है, जो सोच-समझकर उसे ऐसे स्थानों पर लगाता है जहाँ से अधिकतम फायदा हो सके.

म्यूचुअल फंड के प्रकार
* इक्विटी म्यूचुअल फंड: शेयर बाजार में निवेश, ज्यादा रिटर्न, ज्यादा जोखिम
* डेब्ट म्यूचुअल फंड: सरकारी बांड, कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश, कम जोखिम
* हाइब्रिड फंड: इक्विटी + डेब्ट का मिश्रण
* ईएलएसएस (Tax Saving): टैक्स छूट के साथ लंबी अवधि का निवेश
* इंडेक्स फंड/ईटीएफ: बाजार के इंडेक्स को फॉलो करते हैं, जैसे निफ्टी 50

म्यूचुअल फंड के फायदे
* कम पूंजी से निवेश की शुरुआत संभव
* प्रोफेशनल मैनेजमेंट
* डाइवर्सिफिकेशन (जोखिम कम होता है)
* तरलता (Liquidity): जरूरत पर पैसे निकाले जा सकते हैं
* टैक्स लाभ (ELSS में)

एसआईपी(SIP) क्या है?
SIP यानी Systematic Investment Plan (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) निवेश का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप नियमित रूप से एक तय राशि, जैसे 500 रुपये, 1000 रुपये या 5000 रुपये हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. SIP को ऐसे समझें जैसे आप हर महीने अपनी गुल्लक में पैसे डालते हैं, मगर ये गुल्लक ब्याज भी देती है और समय के साथ आपकी छोटी-छोटी बचत करोड़ों में बदल सकती है. SIP के जरिए आप हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करते हैं और लंबी अवधि में वो पैसा ब्याज पर ब्याज (कंपाउंडिंग) से बढ़ता चला जाता है.

SIP के 10+15+25 फॉर्मूले का फंडा
10: हर महीने 10,000 रुपये निवेश करें.
15: एक साल में 12 महीने यानी सालाना 3 लाख रुपये निवेश और जमा राशि पर सालाना कम से कम 12% और अधिकतम 15% ब्याज मिलता है.
25: लगातार 25 वर्षों तक निवेश जारी रखें.

कंपाउंडिंग का जादूगर है SIP
10+15+25 के फॉर्मूला को फॉलो करके कैसे एसआईपी से पैसे बना सकते हैं, इसके बारे में पूरा कैलकुलेशन हमको समझना होगा. मान लीजिए कि अगर आप अभी 25 साल के हैं और 10,000 रुपये एसआईपी में निवेश करते हैं, तो इस निवेश पर आपको आराम से 15 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है, फिर इस निवेश को अगले 25 साल तक ही जारी रखना होगा.अगर 25 साल तक 10,000 निवेश करेंगे तो टोटल निवेश राशि होगी ₹30,00,000. इसमें 15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा ₹2,45,65,608. फिर निवेश और रिटर्न राशि जोड़कर टोटल फंड बनेगा ₹2,75,65,608. यानी कि जब आप 50 साल के होने तो करीब ढाई करोड़ के मालिक बन चुके होंगे. इसे कंपाउंडिंग का जादू कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा बाजार जोखिमों के अधीन होता है। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। लाइव न्यू इंडिया अपनी कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.अगर आप बिना जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो इस स्थिति में आपको एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है। म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार द्वारा तय होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button