
GT vs DC: अहमदाबाद में दिल्ली का जलवा होगा बरक़रार..गुजरात का चलेगा जादू?
Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आज IPL 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा. ये मुकाबला गुजरात के होमग्राउंड अहमदाबाद में होगा.
Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आज शनिवार IPL 2025 में दो मुकाबलों का दिन है. इसका पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. आईपीएल का ये 35वां मैच गुजरात के घर यानि अहमदाबाद में होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अभी तक 6 में से 4 मुकाबले जीतें और 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल दिखाते हुए अपने 6 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है. उसे सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम हरा सकी है और वो 10 अंक के साथ फिलहाल नंबर-1 टीम बनी हुई है. अब देखना होगा कि अहमदाबाद में वो अपने दबदबे को बरकरार रखती है या गुजरात उसे हराकर नंबर-1 का ताज छीन लेती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. गुजरात ने 2 मैच जीते हैं, वहीं दिल्ली ने 3 मैचों में बाजी मारी है, जबकि एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है.
अहमदाबाद में हावी दिल्ली
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के बीच 2 मैच खेले गए हैं और दोनों में दिल्ली को जीत मिली है. गुजरात के होमग्राउंड पर दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है.
कैसी होगी पिच?
अहमदाबाद की पिचें आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है. इस मैदान पर दो लाल मिट्टी की पिच औसत स्कोर 200 से ज्यादा रहा है. वहीं काली मिट्टी की पिच पर 196 का औसत स्कोर है. यानि दोनों ही पिच पर खूब रन बनते हैं हालांकि, काली मिट्टी की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है और उनकी भूमिका अहम हो जाती है.