MI vs CSK : सीएसके से हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी MI, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

MI vs CSK : आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल को डबल हेडर को दूसरा मुकाबला वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाएगा।

MI vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स की खराब फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग के चमक को कम कर सकती है। मुंबई ने शुरुआती मैचों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और SRH को मात देकर अच्छी वापसी की है। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है और वह मौजूदा सत्र में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ सत्र के अपने पहले मैच में इस टीम से मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी।

मुंबई का पलड़ा भारी

चेन्नई के खिलाफ सत्र का पहला मैच गंवाने के बावजूद मौजूद फॉर्म के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है। रोहित शर्मा ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उनकी तेज शुरुआत ने टीम को बिना किसी दबाव के लक्ष्य का पीछा करने की आजादी दी। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है लेकिन रयान रिकेल्टन ने शीर्ष क्रम में अच्छा योगदान दिया है।

वानखेड़े मैदान जुड़ी है कई यादें

नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोट के कारण बाहर होने से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है और वानखेड़े मैदान पर उनकी कई खास यादें जुड़ी हुई है। इसमें 2011 में एकदिवसीय विश्व कप में विजयी छक्का लगाने से लेकर आईपीएल के पिछले सत्र में चार गेंद में 20 रन की नाबाद पारी के दौरान हार्दिक के खिलाफ तीन छक्के जड़ना शामिल है।

MI vs CSK Head to Head Record

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों का आमना-सामना कुल 38 बार हुआ है। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 18 मुकाबले अपने नाम किए है। इस तरह अभी तक मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस- रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स- शेक रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button