Mahakal Mandir : महाकाल के दरबार पहुंचे ‘KGF स्टार यश’, भस्म आरती में हुए शामिल

Super Star Yash in Mahakal Mandir : अभिनेता यश सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन-पूजन किए और बताया कि उनका अनुभव अविश्वसनीय रहा। यश महाकाल के भस्म आरती में भी शामिल हुए।

Super Star Yash in Mahakal Mandir : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir Ujjain) में सोमवार तड़के दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपर स्टार यश (Yash) मित्रों के साथ पहुंचे. पारंपरिक ड्रेस पहनकर यश ने भस्म आरती (Bhasma Aarti) के दर्शन कर दो घंटे तक भक्ति की. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका ने भी भस्म आरती में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. KGF फिल्म से रातों रात प्रसिद्ध हुए साउथ फिल्मों के एक्टर यश सोमवार तड़के चार 4 बजे महाकाल मंदिर आए।

भस्म आरती में हुए शामिल

भस्म आरती देखने के बाद उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और वहीं माथा टेका। पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया। मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर अभिनेता शिव साधना करते नजर आए। चांदी द्वार से उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात पुजारी ने अभिनेता को प्रसाद स्वरूप लाल रंग का महाकाल नाम का छपा पटका भेंट किया।

गले में रुद्राक्ष की माला और मस्तक पर अष्टगंध

मंदिर पहुंचे साउथ के सुपरस्टार यश ने कहा, “महाकाल का दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर दर्शन करने का अनुभव अविश्वसनीय था। मैं यहां की व्यवस्थाएं देखकर बहुत खुश हूं। सभी श्रद्धालुओं को देखकर बहुत अच्छा लगा।” अभिनेता रेशमी धोती के साथ पटका और साथ में रुद्राक्ष की माला पहने और मस्तक पर अष्टगंध लगाए नजर आए।

एक्ट्रेस मोनिका भी बाबा के दर पर

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड से जुड़े लोगों का लगातार आना भी जारी है इसी कड़ी में आज भस्म आरती में एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया पहुंची. उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए. तत्पश्चात बाबा महाकाल की पूजा कर आशीर्वाद लिया

वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती है लोकप्रिय

महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती लोकप्रिय है और इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। भस्म आरती का काफी पौराणिक महत्व है। आरती में श्मशान से लाई गई चिता की भस्म से भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है। चिता भस्म के अलावा इसमें गोहरी, पीपल, पलाश, शमी और बेल की लकड़ियों की राख को भी मिलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button