KKR Vs GT : टेबल टॉपर गुजरात की KKR से टक्कर, आज कौन मारेगा बाजी

KKR vs GT : कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

KKR vs GT, Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में सोमवार को ईडन गार्डेंस में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से होगी। आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अब तक अभियान बहुत बढ़िया नहीं रहा है। उसने अब तक 7 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है।

KKR Vs GT: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?(Eden Gardens Pitch Report)

अगर बात करें  कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Pitch Report Today) की पिच की तो बता दें कि यहां पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। बल्लेबाजों को मैदान पर खूब रन बटोरते हुए देखा जाता है। यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है।

शानदार फॉर्म में गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है। उसने 7 में से 5 मैच में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर है। केकेआर के लिए ऐसे में यह मैच एक अहम मोड़ हो सकता है। मतलब ईडन गार्डन में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।

केकेआर की बल्लेबाजी कमजोर

IPL 2025 में KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। श्रेस अय्यर और फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ी न मिलने से बल्लेबाज़ी कमजोर हो गई है। टीम सिर्फ 9.05 की रनरेट से रन बना रही है, जो लीग की दूसरी सबसे कम है। हालांकि, गेंदबाज़ी में वे सबसे किफायती रहे हैं—8.30 की इकॉनमी से। GT का हाल इसके ठीक उल्टा है। वे सबसे तेज़ रन बनाने वाली टीम हैं (10.10 की रनरेट), और गेंदबाज़ी में भी तीसरे नंबर पर सबसे कम रन लुटा रहे हैं (9.01)।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Gujarat Titans : शुभमन गिल (कप्तान), बी साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड,  शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा/वाशिंगटन सुंदर/कुलवंत खेजरोलिया।

Kolkata Knight Riders : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती

BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, श्रेयस और ईशान की एंट्री?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button