
लखनऊ में लुलु माल के पास स्पा सेंटर में छापा; थाइलैंड लड़कियां गिरफ्तार
Lucknow Spa Centre Raid: यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे ब्लू बेरी थाइ स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां से थाइलैंड की छह महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से रह रही थी।
Lucknow Spa Centre Raid :राजधानी लखनऊ के लूलू मॉल के पीछे स्थित ब्लू बेर्री थाई नाम के स्पा सेंटर पुलिस की रेड के बाद हड़कंप मिला। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई. पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 थाईलैंड की महिलाओं को पकड़ा है जिनके पास न तो वर्क वीजा था और न ही एम्प्लॉयमेंट वीजा. इतना ही नहीं सभी विदेश महिलाएं बिना रेंट एग्रीमेंट के ही स्पा सेंटर में रह रही थीं. पुलिस ने स्पा सेंटर के डायरेक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाई युवती कर रही थी स्पा सेंटर का संचालन
वहां पर कुल छह विदेशी युवतियों बरामद हुई। उनमें से एक थाई युवती स्पा सेंटर का संचालन कर रही थी। शेष बची युवतियां काम कर रही थी। सभी से काम कारण पूछा गया तो कोई सही जवाब नहीं दे सकी। सभी से वीजा दिखाने के लिए कहा गया तो सेल और परेचज वीजा दिखाया गया, लेकिन कोई भी एंप्लायमेंट या वर्क वीजा नहीं दिखा सकी।
FIR के मुताबिक इस स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह है जो वाराणसी की रहने वाले है. वह कभी-कभी लखनऊ आती है. पकड़ी गई थाई महिलाओं में से ही एक स्पा सेंटर को संचालित करती है. पुलिस के मुताबिक लूलू मॉल के पीछे स्थित इस स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों के संचालित होने और विदेशी महिलाओं के काम करने की सूचना पर छापेमारी की गई थी. पोलइ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में स्पा सेंटर की डायरेक्टर सिमरन सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।