IPL: LSG से जानबूझकर हारी राजस्थान रॉयल्स..टीम पर ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप?

Rajasthan Royals controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रन से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स सवालों के घेरे में है. उस पर ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगता दिखा है.

Rajasthan Royals controversy: राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. उसने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 जीते हैं. राजस्थान रॉयल्स पर ये आरोप राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के एड हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने लगाया है.

श्रीगंगानगर से MLA जयदीप बिहानी ने एक निजी चैनल से बातचीत में राजस्थान की टीम पर हमला बोलते हुए उस पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. उन्होंने LSG के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के उस अप्रोच पर सवाल उठाए, जो हार की वजह बनी है.

जयदीप बिहानी का आरोप?

MLA  जयदीप बिहानी ने सरकार के एड हॉक कमेटी के गठन करने पर भी सवाल उठाए और कहा कि उसका क्या फायदा जब IPL से जुड़े राजस्थान रॉयल्स के हितों पर उसका कंट्रोल ही नहीं है. राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से एड हॉक कमेटी का गठन किया गया है, जिसका कार्यकाल 5वीं बार बढ़ाया गया है. इसका काम सारी प्रतियोगिताओं का ढंग से आयोजन कराना होता है. लेकिन, जैसे ही आईपीएल आता है उसमें जिला परिषद का कंट्रोल बढ़ जाता है.

पहले भी उठा चुके हैं आवाज

जयदीप बिहानी पिछले कुछ समय से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट मामलों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल मामलों से राज्य संघ की एड हॉक कमेटी को दूर रखने के स्पोर्ट्स काउंसिल को दूर रखने के फैसले पर भी सवाल उठाया था.

मैच के आखिरी ओवर में फिक्सिग का आरोप?

जयदीप बिहानी ने RR और LSG के मैच में आखिरी ओवर को लेकर सवाल उठाए हैं. आखिरी ओवर में RR को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. ध्रुव जुरैल स्ट्राइक पर थे, जबकि शिमरोन हेटमायर नॉन स्ट्राइकर एंड पर. आवेश खान ने इस ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और LSG ने 2 रन से मैच जीत लिया.

RR और खेल परिषद पर लगाए आरोप

भाजपा विधायक और आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने रविवार देर रात को बयान जारी करते हुए राजस्थान रॉयल्स और खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि क्या कभी होम ग्राउंड पर इस तरह से कोई टीम हारी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हुई हार समझ में आती है लेकिन पिछले मैच में तो सिर्फ 9 रन बनाने थे। क्रीज पर अंतिम जोड़ी नहीं खेल रही थी। इसके बावजूद भी 9 रन नहीं बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button