अटैक के बाद Saif Ali Khan ने कतर में खरीदा नया घर, कहा- यह सुरक्षित…

Saif Ali Khan luxuriouse new home : इसी साल जनवरी में सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था। अब इस अटैक के महीनों बाद सैफ ने कतर में नया घर खरीदा है।

Saif Ali Khan luxuriouse new home: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपने ऊपर चाकू से हुए हमले के लगभग 3 महीने बाद कतर में नया घर को खरीदा है। हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी बेगम करीना कपूर खान के साथ मिलकर कुछ सख्त फैसले लिए, जिनमें बच्चों तैमूर और जेह को भी पैपराजी की नजरों से दूर रखने का फैसला भी शामिल था। इस बीच अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में कतर के दोहा में एक आलीशान घर खरीदा है। सैफ अली खान के अनुसार उन्होंने दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में नया घर घरीदा है।

हमले के बाद बाल-बाल बचे सैफ अली खान

बता दें कि इसी साल जनवरी में सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. सैफ के शरीर में चाकू के टुकड़े को निकालने के लिए सर्जरी भी करवानी पड़ी. एक्टर के साथ हुए इस हादसे के बाद सेलेब्स के बीच डर का माहौल देखा गया।

क्यों खरीदी वहां प्रॉपर्टी

सैफ ने कहा, ‘छुट्टी वाले घर या दूसरे घर के बारे में सोचो तो कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह ज्यादा दूर नहीं है और आसानी से जा सकते हैं और सबसे अच्छी चीज है कि यह सुरक्षित है और यहां काफी अच्छा लगता है। यहां का जो कन्सेप्ट है आइलैंड में आइलैंड होना वो काफी लग्जरी और खूबसूरत है।’

सैफ अली खान की प्रॉपर्टी

इसके अलावा भी सैफ के पास कई और प्रॉपर्टीज हैं। पुश्तैनी पटौदी पैलेस के अलावा बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट। फिलहाल सैफ अपनी बेगम करीना कपूर खान, बच्चों तैमूर-जेह और पूरे परिवार के साथ बांद्रा अपार्टमेंट में रहता है। सैफ के पास लंदन और गस्टाड में भी प्रॉपर्टीज हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button