LSG vs DC : इकाना में आज LSG का DC से मुकाबला, ये प्लेयर पलट सकते हैं बाजी

LSG vs DC : IPL 2025 में शानदार फॉर्म में चल रही दो टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का सामना मंगलवार को होना है। इस मैच में सभी की नजरें लखनऊ की टीम पर होंगी।

LSG vs DC IPL 2025 : अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के अपने 8वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से मंगलवार को भिड़ेगी. इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लबाजों को लखनऊ के गेंदबाजों सामने असली इम्तिहान देना होगा. क्योंकि दिल्ली के ओपनर्स इस सीजन अभी तक फॉर्म में नहीं लौट पाए हैं. ऐसे में उनकपर टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों के बराबर अंक होने के कारण, यह एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, इससे पहले विजाग में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी।

पंत की टीम में तूफानी पेसर

लखनऊ की टीम में एक बदलाव साफ नजर आ रहा है। प्रिंस यादव को बाहर कर पंत मयंक यादव को मौका दे सकते हैं। वही मयंक जो अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। अभी तक चोट के कारण नहीं खेल पा रहे मयंक फिट होकर टीम में आ चुके हैं। उम्मीद थी कि वह राजस्थान के खिलाफ उतरेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बाकी और कोई बदलाव टीम में नजर नहीं आता है।

ये खिलाड़ी पलट सकते हैं बाजी

आईपीएल 2025 में आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स है। इस मुकाबले में कौन से पांच खिलाड़ी मैच पलटने का माद्दा रखते हैं, उनके बारे में जान लीजिए। इनमें निकोलस पूरन से लेकर केएल राहुल तक का नाम शामिल है, जो आईपीएल के 18वें सीजन में छाप छोड़ रहे हैं।

इसके विपरीत लखनऊ की टीम के पास मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन माक्ररम के रूप में शीर्ष क्रम में तीन धाकड़ बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहिद शर्मा, टी नटराजन।

पूर्व क्रिकेटर पर बड़ा आरोप…दहेज के लिए गाली गलौज, मारपीट के साथ अवैध सम्बन्ध का मुकदमा?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button