
Naagzilla: ‘रूह बाबा’ के बाद अब ‘इच्छाधारी नाग’ बने कार्तिक आर्यन, दिखाएंगे नाग लोक की दुनिया
Naagzilla: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकंमिग फिल्म नागजिला को तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि बहुत देख ली इंसानो वाली पिक्चर अब देखों नागों से जुड़ी फिल्में।
Naagzilla: ‘भूल भुलैया 3’ में रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब कार्तिक दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं. रूह बाबा के बाद अब कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग बनने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ के वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली फिल्म। ‘नागजिला: नागलोक का पहला कांड लेकर मैं फन फैलाने आपके नजदीकी सिनेमाघरों नाग पंचमी पर आ रहा हूं।”
View this post on Instagram
शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “इच्छाधारी नाग यानी रूप बदलने की शक्ति रखने वाले नाग, जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद,, उम्र 631 साल। अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने सिनेमाघरों में आ रहा हूं नाग पंचमी पर नागलोक का पहला कांड ‘नागजीला’ लेकर।
कॉमेडी-ड्रामा ‘नागजीला’
वीडियो में वह नागों से घिरे और धीरे-धीरे इंसान से नाग के रूप में बदलते नजर आए। कॉमेडी-ड्रामा ‘नागजीला’ में कार्तिक आर्यन के किरदार का नाम प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद है, जो नाग पर आधारित किरदार है।
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बन रही कॉमेडी-फैंटेसी फिल्म की कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है और धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स ने इस फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। यह कार्तिक आर्यन का धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरा सहयोग है।
अगस्त 2026 में नाग पंचमी पर होगी रिलीज
करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन की फिल्म अगस्त 2026 में नाग पंचमी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास धर्मा प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ है, जो वैलेंटाइन डे पर रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही उनके पास निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म ‘आशिकी 3’ भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं।
मर्यादा भूला, ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने मांगी माफी