कार से सुनाई देगी ढोलक की थाप और बांसुरी की धुन, ‘देसी हॉर्न’ के लिए होगा नया कानून?

New Horn Rule: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ साल पहले ये ऐलान किया था कि सड़कों पर कार के हॉर्न में भारतीय वाद्य यंत्रों की धुन का प्रयोग किया जाएगा. अब इस पर जल्द नया कानून आ सकता है.

New Horn Rule: देश में जल्द ही सड़कों पर आपको कार से ढोलक थाप, बांसुरी की धुन और सितार के सुर सुनाई दे सकते हैं. कुछ साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि वह ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं जिसमें कारों के हॉर्न में आपको भारतीय संगीत वाद्य यंत्रों की धुन सुनाई देगी. अब उनकी ये योजना परवान चढ़ने जा रही है. इसके लिए देश में एक नया कानून आ रहा है.

सड़क परिवहन मंत्री ने हाल में अपनी इस मंशा को जाहिर करते हुए कहा कि वह इस संबंध में एक कानून जल्द ही लेकर आने वाले हैं. ईटी की एक खबर के मुताबिक नितिन गडकरी का मंत्रालय एक कानून लाने पर विचार कर रहा है, जिसकी बदौलत सभी तरह के वाहनों के हॉर्न के लिए भारतीय वाद्य यंत्रों की धुनों का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे सड़कों पर लोगों को हॉर्न की चिल्ल-पों से बचाने वाला अनुभव होगा.

उनका कहना है कि कानून बनने के बाद गाड़ियों के हॉर्न में तबला, बांसुरी, वायलिन, ढोलक और हारमोनियम जैसे भारतीय वाद्य यंत्रों की धुनों को शामिल किया जा सकेगा. ये फैसला ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा.

हालांकि कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके नितिन गडकरी के इस फैसले पर चुटकी ली है. और अपने सोशल पेज से शेयर किया है. जिसपर लोगो के कमेन्ट भी आ रहे है…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Congress (@incindia)

प्रदूषण को कम करना लक्ष्य

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना एक जरूरी लक्ष्य बताया. उन्होंने कहा कि देश के कुल वायु प्रदूषण में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी वाहनों के धुंए से होने वाले प्रदूषण की होती है.

उन्होंने कहा कि इसलिए मोदी सरकार लगातार ऐसे वाहनों को प्रमोट कर रही है, जो ग्रीन या बायोफ्यूल से चलते हैं. वहीं मेथेनॉल और एथेनाल के उपयोग को भी बढ़ाया जा रहा है. सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सब्सिडी देने का काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button