
आतंकी हमले के पहले पहलगाम में थे ये टीवी कपल, अब किया ऐसा पोस्ट भड़क उठे लोग
Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया. इस बीच टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
Pahalgam Attack : जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई हैरान है। जिस तरह से 28 टूरिस्टों का नाम पूछकर पाकिस्तानी आतंकियों ने उन पर गोली दागी उससे पूरे भारत में आक्रोश है। बॉलीवुड सितारों ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। दीपिका कक्कड़ और शोएब मलिक, जो बीते कुछ दिनों से कश्मीर की वादियों से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे थे। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। वह और उनका परिवार पहलगाम आतंकी हमले के बीच सुरक्षित लौट आया है। लेकिन इसी बीच दीपिका और शोएब ने अपने नए व्लॉग को लेकर अपडेट, जिसे देख यूजर्स गुस्से से फट पड़े।
शोएब इब्राहिम ने किया ऐसा पोस्ट भड़क उठे लोग
शोएब इब्राहिम ने फैंस के लगातार कमेंट देखते हुए लिखा है, हैलो दोस्तों, आप हमारी सलामती के लिए फिक्रमंद थे। हम सब सेफ हैं ठीक हैं। आज ही सुबह हमने कश्मीर छोड़ दिया था और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच चुके हैं। आपकी फिक्र के लिए शुक्रिया।
शोएब इब्राहिम अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘हाय दोस्तों, आप सभी हमारी खैरियत के बारे में चिंतित थे… हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं, आज ही सुबह हम कश्मीर से निकले… और हम दिल्ली सुरक्षित पहुंच गए… आपकी चिंता के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द आ रहा है’. एक्टर के इस पोस्ट के आते ही लोगों ने तुरंत उन्हें असंवेदनशील बता डाला और नेटिजेंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे.
दीपिका कक्कड़ के पति का ये पोस्ट कुछ ही देर में रेडिट पर चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने उनके पोस्ट को ट्रोल करते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर लिखते हैं, ‘वहां लोग मर गए और तुम पोस्ट कर रहे हो कि नया व्लॉग आ रहा है. यार इसको कोई बॉर्डर के उस पार ढकेल दो’. वहीं दूसरे यूजर ने एक्टर के धर्म की तरफ इशारा करते हुए लिखा, ‘ये तो वहां भी सेफ था’. एक नेटिजेन कहते हैं कि इन लोगों के लिए सबकुछ बस एक कंटेंट है