
वो सेक्स सिंबल…’Alia Bhatt के सौतेले भाई ने पूजा के सामने एक्ट्रेस को बताया पानी कम चाय
Alia Bhatt के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा पूजा के सामने आलिया ‘पानी कम चाय है’ न टैलेंट के मामले में और न ही लुक्स के मामले में भी।
पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने हाल ही सौतेली बहन Alia Bhatt के बारे में बात की। लेकिन उनके टैलेंट और सक्सेस की तारीफ करते हुए यह कह दिया कि आलिया उनकी बहन पूजा के सामने कुछ भी नहीं हैं। राहुल भट्ट का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां आलिया की गिनती बॉलीवुड की सबसे काबिल एक्ट्रेसेस में होती है, वहीं सौतेले भाई का मानना है कि वह उनकी बहन पूजा भट्ट जितनी काबिल नहीं।
पूजा ज्यादा टैलेटेड है
वहीं अब एक इंटरव्यू में पूजा के भाई राहुल भट्ट दोनों बहनों की तुलना की और एक को दूसरे से बेहतरीन बताया। राहुल भट्टल, आलिया भट्ट के सौतेल भाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल भट्ट ने आलिया का मजाक उड़ाया और उनके अब तक के करियर को केवल पीआर और मीडिया का काम बताया। राहुल ने आलिया को अपनी सगी बहन पूजा भट्ट से भी कंपेयर किया। उन्होंने दावा किया कि आलिया की तुलना में उनकी बहन पूजा ज्यादा प्रतिभाशाली हैं।
बहन की तुलना पर क्या बोले राहुल भट्ट
इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि उनकी बहन पूजा की प्रतिभा की तुलना उनकी सौतेली बहन आलिया से नहीं की जा सकती। बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और फिटनेस इंस्ट्रक्टर ने पोर्टल से कहा, “मेरे हिसाब से, वह मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है, न प्रतिभा में, न दिखने में, न ही सेक्सी होने के मामले में। मेरी बहन के सामने वह ‘पानी कम चाय’ है। यह मेरी निजी राय है। अगर आप पूछें कि हमारे सभी भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे नैतिक कौन है, तो वह पूजा है। पूजा मेरे पिता की विरासत को आगे ले जाने वाली सच्ची उत्तराधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा है। वह उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं।”
राहुल भट्ट से उनकी बहन पूजा और पिता महेश भट्टे के फोटोशूट पर सवाल किया गया. तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए बताया कि तब वह 13-14 साल के थे. इस शूट के बाद उनकी फैमिली ने काफी आलोचनाओं का सामना किया था.
Pahalgam Attack: फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बायकॉट करने की मांग, यह है अहम वजह